कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सभी सरकारी कर्मचारी को एक दिन घर में काम करने के आदेश जारी किए गए हैं. जबकि पांच दिन ऑफिस में काम करना होगा. कोरोना श्रृंखला को तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया.
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि राज्य सरकार ने COVID-19 श्रृंखला को तोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से पांच दिन के कार्यालय और छठे दिन काम करने का फैसला किया है.15 दिसंबर तक ये नियम लागू रहेगी.
इससे पहले 50-50 फीसदी स्टाफ को तीन-तीन दिन कार्यालय आने के आदेश जारी किए गए थे
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में शादियों, धार्मिक , राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोग ही जा पाएंगे.इससे पहले 200 लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत थी.
इसे भी पढ़ें:सतेंद्र जैन बोले- वैक्सीन मिलते ही हफ्ते भर में पूरी दिल्ली को लगा देंगे
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू करने का भी फैसला लिया है. नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी. पहले नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक थी. लेकिन इसकी टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
Source : News Nation Bureau