Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर मंडराए संकट के बादल फिलहाल छंट गए हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी हलचल का पटाक्षेप हो गया है. राज्य में बगावती तेवर अपनाए विधायकों को समझाने और राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए पार्टी वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश को राज्यसभा सीट हाथ से निकल जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. डीके शिवकुमार ने कहा कि पूरे देश ने हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव को देखा है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार और पार्टी के बीच समन्वय बनाने के लिए हमने एक समन्वय समिति बनाई है. डीके शिवकुमार ने कहा कि हम सब एक हैं और हमारे पास पूरे नंबर हैं. कांग्रेस नेता कहा कि सुक्खू ही हिमाचल प्रदेश के सीएम बने रहेंगे.
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: When asked if CM Sukhu will remain CM for 5 years, Congress observer DK Shivakumar says, "Congress government is there and Sukhu is the CM. All the MLAs want Congress government for 5 years...No operation Lotus here." pic.twitter.com/gpON1UJ8oU
— ANI (@ANI) February 29, 2024
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद जो हुआ उसके बाद अटकलें लगने लगी की हिमाचल प्रदेश की सरकार गिरने वाली है... मेरे पास मेरे ही इस्तीफे की खबर आ गई, यह एक षडयंत्र के तहत खबर चल रही थी ताकि वोटिंग के समय हमारी संख्या कम हो जाए. मैं पूछता हूं भाजपा किस बहुमत की बात कर रही है?... मार्शल के साथ 15 विधायकों ने दुर्व्यवहार किया जिसके लिए उन्हें निष्कासित किया गया... 9 विधायक जो थे उन्हें तो किसी ने निष्कासित नहीं किया था, तो वे अंदर क्यों नहीं आए थे... हमने ईमानदारी से सरकार चलाई है. हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार निश्चित तौर पर चलेगी..."
Shimla, Himachal Pradesh: Congress observer Bhupinder Singh Hooda says, "A 6-member coordination committee consisting of CM, PCC, Deputy CM and three members will be constituted. The names of these three members will be announced later." pic.twitter.com/WG62pO5SrF
— ANI (@ANI) February 29, 2024
हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में पार्टी को सीटें खोने का अफसोस है... पार्टी विधायकों से बात की गई है और इसे लेकर आपस में एक सहमति बनी है. 6 मेंबर की कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी. कॉर्डिनेशन कमेटी में मुख्यमंत्री, PCC प्रेसिडेंट, उप मुख्यमंत्री और अन्य सदस्य रहेंगे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनके उम्मीदवार कुछ एथिक्स की बात कर रहे थे तो इस पर मैं कहूंगा कि वो एथिक्स की परिभाषा सीख के आए. जब उनकी हार हो जाती है तो EVM पर दोष लगा देते हैं और जब उनकी जीत हो जाए तो हम तो EVM पर दोष नहीं लगाते.....आप देश के समग्र रुझान को देखें, न कि हिमाचल प्रदेश में क्या हो रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी. विपक्षी दलों में से एक के मुख्य सचेतक ने इस्तीफा दे दिया...चारों ओर परिवर्तन की लहर चल रही है.
Source : News Nation Bureau