Himchal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय कुल 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 हजार जवानों की तैनाती की गई है. राज्य में केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ाई गई है. हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान खत्म हो गया है. पांच बजे तक करीब 70 प्रतिशत मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस बीच हिमाचल प्रदेश में 37.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. ताजे आंकड़े थोड़ी देर में आएंगे.
37.19% voter turnout recorded in Himachal Pradesh till 1 pm #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/pwK6PskHtu
— ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी पत्नी ने मतदान किया. राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं. आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur & his family cast their votes in Seraj Assembly constituency for #AssemblyElections2022; visuals from polling station 44 in Mandi
Confident of a grand win. Feedback is great. Most importantly, people are casting their votes peacefully, he said. pic.twitter.com/UbPnheSuej
— ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश: राज्य की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया. उन्होंने मतदान से पहले शिमला के रामपुर में शनि मंदिर में दर्शन किए. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है.
We'd like to tell people of Himachal Pradesh to vote for development & work. Congress always worked for development & in the time to come only Congress can take that work forward in the state. We're confident of winning 40-45 seats: #HimachalPradesh Congress chief Pratibha Singh pic.twitter.com/IxnXuzNhWU
— ANI (@ANI) November 12, 2022
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है.
Prime Minister Narendra Modi requests voters across the state of Himachal Pradesh to participate in the Assembly polls today.#HimachalPradeshElection pic.twitter.com/zOFkodFZAo
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Voting for 68 Assembly constituencies in Himachal Pradesh begins; fate of 412 candidates in the fray. #HimachalPradeshElection2022 pic.twitter.com/Lr0SN6PPn2
— ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा, आज मतदान है और मैं सभी मतदाताओं से ये कहना चाहता हूं कि आप मतदान करने जरूर जाइए ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूती दे सकें. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार लोगों का सरकार को दोबारा लाने का मन है और इसमें हम लोग जरूर सफल होंगे.
I'm confident that people want to repeat this govt. I have started receiving greeting wishes this morning. I received PM Modi's message a while ago, he gave me his blessings & best wishes: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur #HimachalPradeshElection2022 pic.twitter.com/rfPySRzzAa
— ANI (@ANI) November 12, 2022
HIGHLIGHTS
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान
- सीएम जयराम ठाकुर ने डाला वोट
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी डाला वोट
Source : News Nation Bureau