संकट के समय भाई-बहन को इटली में नानी याद आती हैं: CM YOGI

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पालमपुर विधानसभा में रैली की. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक कपूर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पालमपुर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने पहली बार रामजन्मभूमि पर राम मंदिर के शुभारंभ का प्रस्ताव पारित किया था. आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि आज अयोध्या में राम मंदिर का 55 फीसदी काम हो चुका है. 2023 के अंत तक 500 वर्षों की प्रतीक्षा को दूर करते हुए रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. यह भारत की भावनाओं का मंदिर होगा. यह सब ²ढ़निश्चयी, संकल्प के धनी यशस्वी पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण हो पाया है. उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर नई प्रतिष्ठा को प्राप्त कर रहा है. भारत आज पिछलग्गू नहीं, बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र है. भारत के बिना किसी समस्या का समाधान नहीं. जब भी दुनिया पर संकट आता है तो विश्व मानवता भारत की ओर देखती है. भारत की सुरक्षित सीमाएं गौरव की अनुभूति कराती है. हिमाचल के रणबांकुरों ने सीमा की सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा.

author-image
IANS
New Update
CM YOGI

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि संकट के दौरान भाई-बहन को इटली में नानी की याद आती है. जो सरकार सम्मान व सुरक्षा नहीं दे सकती, उन्हें समर्थन देने की आवश्यकता नहीं है.

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पालमपुर विधानसभा में रैली की. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक कपूर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पालमपुर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने पहली बार रामजन्मभूमि पर राम मंदिर के शुभारंभ का प्रस्ताव पारित किया था. आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है कि आज अयोध्या में राम मंदिर का 55 फीसदी काम हो चुका है. 2023 के अंत तक 500 वर्षों की प्रतीक्षा को दूर करते हुए रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. यह भारत की भावनाओं का मंदिर होगा. यह सब ²ढ़निश्चयी, संकल्प के धनी यशस्वी पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण हो पाया है. उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर नई प्रतिष्ठा को प्राप्त कर रहा है. भारत आज पिछलग्गू नहीं, बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने वाला राष्ट्र है. भारत के बिना किसी समस्या का समाधान नहीं. जब भी दुनिया पर संकट आता है तो विश्व मानवता भारत की ओर देखती है. भारत की सुरक्षित सीमाएं गौरव की अनुभूति कराती है. हिमाचल के रणबांकुरों ने सीमा की सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा.

एक तरफ यहां देवी-देवताओं का मंदिर व भूमि होने के कारण यह देवभूमि है, वहीं दूसरी तरफ यहां के जवानों के फौलादी बांहों ने भारत की सुरक्षा को सु²ढ़ किया है. नए भारत की ताकत का अहसास दुनिया ने देखा है. कोरोना के दौरान जब पूरी दुनिया पस्त थी, मानवता के ऊपर सबसे बड़ा संकट था. तब मोदी जी के नेतृत्व में जीवन व जीविका को बचाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रही थीं. फ्री में वैक्सीन, टेस्ट, उपचार व 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा था. दो-दो स्वदेशी वैक्सीन भी लगने लगे.

सीएम ने पूछा कि क्या कांग्रेस कश्मीर से धारा 370 हटा पाती, क्या राम मंदिर बनवा पाती. क्या कोरोना काल में फ्री में उपचार, टेस्ट, वैक्सीन व राशन दिला पाती. जब वह कुछ नहीं कर सकते. आस्था का सम्मान, विश्वास, हितों का संरक्षण व सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें समर्थन कतई नहीं देना चाहिए. मोदी जी ने जो कहा, जो करके दिखाया.

कहा कि कोई सोचता था कि हिमाचल में एम्स की स्थापना होगी. अटल विहारी वाजपेयी जी ने यहां सड़कों का जाल बिछाकर हाइवे को भी बढ़ाया. विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचने के साथ ही हिमाचल आगे बढ़ रहा है. इस पहाड़ी राज्य में हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति केवल भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है. 12 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में हिमाचल के हर मतदान केंद्र में सिर्फ कमल, कमल, कमल नजर आना चाहिए.

योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार का अभिवादन करते हुए कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है. मेरा सौभाग्य है कि भाजपा के संस्थापक सदस्य व स्तंभ शांता कुमार जी के दर्शन का आज अवसर मिला.

कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार लोकेंद्र कुमार के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सीमाओं के लिए यहां के वीर योद्धाओं के योगदान अभिनंदनीय है. मैं इस धरती को नमन करता हूं. मैं भगवान राम की पावन धरा से आया हूं. सीएम योगी ने यहां के लोगों को अयोध्या आने का न्योता दिया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साढ़े 3 दशक बाद यूपी में 5 साल पूरा कर दोबारा मुख्यमंत्री बनने का गौरव सिर्फ मुझे मिला. उत्तराखंड का कल स्थापना दिवस है, वहां भी सत्ता ने दोबारा वापसी की. 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे तो हिमाचल में भी सत्ता में भाजपा की दोबारा वापसी होगी.

कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि ठियोग से पिछली बार कम्युनिस्ट व्यक्ति चुनाव जीत गया. मैं माथा पकड़कर रह गया कि देवभूमि में कहां से कालनेमि आ जाते हैं, जो हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते हैं. पूजा-पद्धति को नकारते हों. आस्था से खिलवाड़ करते हों, यह आस्था का देश है. यहां व्यक्ति भूखा रह सकता है, सुविधाओं की तिलांजलि दे सकता है, लेकिन आस्था से कोई खिलवाड़ करता है तो उससे दो-दो हाथ करने में कोताही नहीं बरतता.

Source : IANS

rahul gandhi Congress Party CM Yogi Himachal Chunav 2022 himachl election
Advertisment
Advertisment
Advertisment