Advertisment

मंडी में दर्दनाक हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौके पर मौत

Mandi Road Accident: कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं, जो बरोट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. देर रात को वापिस घर लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गये. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mandi road accident
Advertisment

Mandi Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसकी वजह से गाड़ी में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं, जो बरोट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. देर रात को वापिस घर लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गये. 

जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा शनिवार को हुआ था. घटना की सूचना रविवार सुबह एक भेड़पालक को मिली, जब सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में उसने लुढ़की कार देखी. इसके बाद उसने तुरंत आस-पास के ग्रामीणों को सूचित किया. फिर मौके पर पंचायत प्रतिनिधि पहुंच गए और घटना के बारे में टिक्कन पुलिस चौकी पहुंचकर बताया.

चौहारघाटी में पसरा मातम

पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें क्षत-विक्षत हालत में शव पड़े दिखाई दिये. टीम ने सड़क मार्ग तक स्थानीय लोगों की मदद से शवों का रेस्क्यू शुरू किया. मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है, जिनमें एक सोलह वर्ष के करीब का किशोर और अन्य चार की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जा रही है.इस दुःखद हादसे के बाद से समूची चौहारघाटी में मातम पसर गया है. 

तफ्तीश में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर लाएगी. इसके बाद पंचनामा करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे. एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश अभी भी जारी है.

Himachal Pradesh News Himachal Pradesh news in hindi Himachal Road Accident Mandi
Advertisment
Advertisment