Advertisment

तांत्रिक ने बुरे साये को भगाने का किया वादा, फिर ठग लिये सात लाख रुपये

Mandi Crime: पीड़ितों ने आगे बताया कि इस तांत्रिक ने हर व्यक्ति से करीब एक से डेढ़ लाख तक की रकम ठगी है. ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने यह धनराशि नगद व गूगल पे के माध्यम से आरोपी के खाते में भेजी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mandi seven lakh fraud
Advertisment

जादू-टोना और टोटके या फिर बुरी आत्मा के नाम पर आज भी हमारे देश में लोग अंधविश्वास के शिकार हैं. इसी का फायदा कुछ ठग उठाते हैं और उनकी आस्था और विश्वास के साथ खेलकर ठगी को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी से सामने आया है. यहां एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.

एक तांत्रिक ने स्वयं को माता शिकारी देवी का पुजारी बताकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों से तंत्र विद्या के नाम पर करीब 7 लाख रुपये ठग लिए. आरोप है कि तांत्रिक ने पूजा-पाठ कर बुरी शक्तियों से छुटकारा दिलाने का वादा तो कर दिया लेकिन न तो उसने कोई पूजा की और न ही पैसे वापस लौटाए.

ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार, चच्योट निवासी और तारा देवी ने अपनी आप बीती सुनाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि तांत्रिक ने उनसे अलग-अलग नाम बताए और एनएचएआई में ठेकेदारी का काम करने का भी दावा किया. वहीं, करण मल्होत्रा ने बताया कि तांत्रिक ने गांव-गांव जाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, जिसके सभी सबूत उनके पास मौजूद हैं. उन्होंने आगे बताया कि अपने रुपयों को वापस लेने के लिए सभी लोग तांत्रिक के घर भी गए थे लेकिन वह रुपये देने में आनाकानी करने लगा था. 

हर व्यक्ति से एक से डेढ़ लाख तक की ठगी

पीड़ितों ने आगे बताया कि इस तांत्रिक ने हर व्यक्ति से करीब एक से डेढ़ लाख तक की रकम ठगी है. ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने यह धनराशि नगद व गूगल पे के माध्यम से आरोपी के खाते में भेजी है. ठगी का शिकार हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा से मिले और अपनी आपबीती बताई. इस मामले पर साक्षी वर्मा ने कहा, इन दिनों आस्था के नाम पर कई भोले-भाले लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है और लोगों से अपील है कि वे ऐसे ठगों के बहकावे में न आएं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Himachal Pradesh Himachal Pradesh News Himachal Pradesh news in hindi Fraud mandi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment