Shimla Road Accident: हिमाचल के शिमला में एक भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां रामपुर उपमंडल में एक कार गड्डे में समा गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शख्स गंभीर बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान मिंटू चौहान (27), उनकी पत्नी शीतल चौहान (28) और आलोक शर्मा (24) के रूप में हुई है, जबकि अरुण चौहान (23) दुर्घटना में घायल हो गए.
वाहन से खोया नियंत्रण
पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिमला, संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सभी लोग ननखरी तहसील के रहने वाले थे. यह दुर्घटना सोमवार रात की है, उस वक्त शिमला से करीब 127 किलोमीटर दूर भद्राश के पास जब मिंटू (कार चालक) ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन गड्डे में गिर गया.
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मृतकों के शवों को बरामद किया और घायल को बचाकर अस्पताल भेजा. यहां खानेरी में महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में घायल अरुण चौहान का इलाज चल रहा है. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुन्नी थाने में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
उधर, सुन्नी थाना सुन्नी के तहत सुन्नी लुहरी मार्ग पर एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ट्रक संख्या एच पी 11- 5762 सीमेंट लेकर जा रहा था तथा सुन्नी लुहरी मार्ग पर मालगी के समीप सड़क पर अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.
मौके पर ही चालक तोड़ चुका था दम
यह हादसा सोमवार देर रात हुआ, लेकिन पुलिस चौकी जलोग को हादसे की सूचना मंगलवार प्रातः साढ़े सात बजे मिली. पुलिस चौकी जलोग के मुख्य आरक्षी कुबेर चंद की अगुवाई में पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच की. इस दौरान पाया गया कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था और चालक भी मौके पर ही दम तोड़ चुका था.
पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त होशियार सिंह (48 वर्ष) पुत्र कालू राम निवासी गांव खलयाड़ डाकघर बरोट तहसील पदर जिला मंडी के तौर पर हुई है. मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से हादसे के सूचना दी गई. पुलिस कार्यवाही करते हुए फिलहाल, मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी अस्पताल ले आई, ऐसे में परिजनों के पहुंचने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.