हिमाचल के नए CM हो सकते हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस आलाकमान ने दिए संकेत

हिमाचल के चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. इसके बावजूद प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर रस्साकशी जारी है. मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के नए सीएम के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सबसे आगे है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Sukhwinder Singh Sukhu

Sukhwinder Singh Sukhu( Photo Credit : social media )

Advertisment

हिमाचल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. इसके बावजूद प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर रस्साकशी जारी है. मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के नए सीएम के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम सबसे आगे है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने ऐसे संकेत दिए हैं. अब एक औपचारिक बैठक के बाद इसका   ऐलान हो सकता है. हालांकि इस खबर से ​सुखविंदर सिंह सुक्खू अनजान दिखे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं है. अभी CLP की बैठक बुलाई गई है. आलाकमान ने क्या तय किया है मुझे उसकी जानकारी नहीं है.

शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर नहीं लग पाई थी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. यहां तक की पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की कार की घेराबंदी की गई. यहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम चेहरे के नाम पर बढ़ती रार को देखते हुए विधायक दल की बैठक को कुछ देर के लिए टाल दिया गया था. यह बैठक पांच घंटे की देरी से शुरू हुई थी. यह बैठक रात सात बजे बाद शुरू हुई. इस दौरान भी दावेदारों के समर्थक आपस में भिड़ते दिखे और धक्का मुक्की भी हुई. बाद में बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएम के नाम पर फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगी. अब सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बन सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Sukhwinder Singh Sukhu Himachal Pradesh New CM Sukhwinder Singh Sukhu हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू Himachal Pradesh New CM Himachal Pradesh New Chief Minister Name
Advertisment
Advertisment
Advertisment