हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई है. उनके नाम का ऐलान पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद हुआ. वहीं मुकेश अग्निहोत्री को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम रेस में सबसे आगे था. मगर शनिवार को बैठक के बाद सुक्खू का नाम सामने आया. गौरतलब है कि हिमाचल में कांग्रेस को बंपर जीत मिली. उसे 40 सीटों पर जीत मिली है. मगर इसके बावजूद पार्टी के अंदर सीएम चेहरे को लेकर रार देखने को मिली.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस भले जीत गई, मगर जिस तरह से पार्टी के अंदर सीएम के चेहरे को लेकर घमासान देखने को मिला, वह हैरान कर देने वाला था. इस खींचतान के बीच पहले सूत्रों से खबर मिली की अब सीएम का ऐलान खुद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर सकती हैं. इसका कारण था कि हिमाचल की जीत का श्रेय कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा को दे रही है, क्योंकि यहां पर प्रचार की कमान उन्होंने ने ही संभाल रखी थी.
सीएम को लेकर कई नामों पर मंथन हो रहा था. बाद में सिर्फ दो नाम प्रमुखता से सामने आए. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम सामने थे. दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच सीएम चेहरे को लेकर काफी तनाव भी था. शुक्रवार को विधायक दल की बैठक भी कुछ देर के लिए इसलिए टाल दी गई, क्योंकि किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी. बाद में सीएम के नाम का फैसला आलाकमान को सौंप दिया गया था.
Source : News Nation Bureau