शिमला नगर निगम चुनाव में बीजेपी कर रही है लीड, 13 में से 6 सीटें जीती

बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों, कांग्रेस ने 27 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 22 उम्मीदवारों का समर्थन किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शिमला नगर निगम चुनाव में बीजेपी कर रही है लीड, 13 में से 6 सीटें जीती

एमसीडी चुनाव में बीजेपी कर रही है लीड

Advertisment

शिमला नगर निगम की 34 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना के शरुआती नतीजों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जिन्होंने पहले ढाई घंटे की मतगणना के बाद 13 में से 6 सीटें जीत ली हैं।

कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 4 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा निर्दलीयों ने दो और माकपा ने एक सीट जीती है।

मतदान शुक्रवार को हुआ था, जिसमें 91,000 से भी अधिक योग्य मतदाताओं में से करीब 58 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में निर्वासित तिब्बतियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चेन्नई तथा कोलकाता के बाद शिमला सबसे पुराना नगर निगम है। 

पीएम मोदी ने हिमाचल में जनता से की अपील, बोले 'बदलाव के लिए वोट करें लोग'

चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच है। हालांकि उम्मीदवारों ने पार्टी के चुनाव चिन्हों पर चुनाव नहीं लड़ा। बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों, कांग्रेस ने 27 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 22 उम्मीदवारों का समर्थन किया है। 

शिमला नगर निगम पर 26 वर्षो से कांग्रेस काबिज रही है। वर्ष 2012 में माकपा ने महापौर, उप महापौर और साथ ही एक पार्षद की सीट जीती थी। इस प्रकार माकपा ने केवल तीन सदस्यों की बदौलत 25 सदस्यीय सदन में शासन किया था। अधिकांश पार्षद कांग्रेस के थे।

हिमाचल प्रदेश: शिमला में टोंस नदी में गिरी बस, 45 लोगों की डूबने से मौत

Source : IANS

BJP congress Shimla municipal election
Advertisment
Advertisment
Advertisment