हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन को बुधवार को दो उपमंडलों में स्कूलों को बंद करने के लिए बाध्य होना पड़ा. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को पर्वतीय राज्य में शीतलहर तेज हो गई क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में वर्षा होने से तापमान कई डिग्री नीचे गिर गया. जिले के एक अधिकारी ने कहा कि पूह और कल्पा उपमंडलों में स्कूलों को किन्नौर के उपायुक्त गोपाल चंद के निर्देश पर ऐहतियाती कदम के तौर पर बंद कर दिया गया है. जिला जनसम्पर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि किन्नौर के कई हिस्सों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई.
ये भी पढ़ें: इस राज्य में शहीदों के परिजनों को मिलेगी टोल टैक्स से मिलेगी छूट, CM ने की घोषणा
शिमला मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार कल्पा में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 32 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.6 डिग्री सेल्सियस चला गया. उन्होंने बताया कि एक अन्य आदिवासी जिले लाहौल स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि सोलन, नाहन, शिमला और पोंटा साहिब में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे क्रमश: 17.6, 11.3, 9 और 4.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. मनाली और बिलासपुर में क्रमश: दो-दो मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. सिंह ने कहा कि पर्यटन स्थल कुफरी, मनाली, डलहौजी और शिमला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.3, 3.8, 4.5 और 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.