Advertisment

हिमाचल प्रदेश : 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में करोट-जामली के समीप एचआरटीसी की बस नियंत्रण खो जाने के कारण करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
हिमाचल प्रदेश : 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश में बस दुर्घटना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में करोट-जामली के समीप हिमाचल सड़क यातायात निगम (एचआरटीसी) की बस नियंत्रण खो जाने के कारण करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बस में 50 लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, एचआरटीसी की बस नालागढ़ से जयनगर जा रही थी. बिलासपुर में प्राथमिक सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित राहत बचाव कर्मियों का दल हुआ घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है.

डीएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कर्मियों को घायल यात्रियों तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं. आशंका है कि करीब 25 यात्रियों के गम्भीर रूप से और बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए हैं. मृतकों की प्रशासनिक तौर पर अभी तक नहीं हुई है.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और राहत बचाव कर्मी लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh bus accident Bilaspur हिमाचल प्रदेश himachal बस दुर्घटना बिलासपुर HRTC bus HRTC bus accident
Advertisment
Advertisment