Advertisment

हिमाचल: शिमला के रामपुर में बस खाई में गिरी, 28 की मौत, 9 घायल

हिमाचल प्रदेश के शिमला में बस खाई में गिरने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसा शिमला के रामपुर में हुआ है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हिमाचल: शिमला के रामपुर में बस खाई में गिरी, 28 की मौत,  9 घायल

शिमला में बस खाई में गिरी (फोटो-ANI)

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में गुरुवार को एक निजी बस खाई में गिर गई, जिससे 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना शिमला से करीब 140 किलोमीटर दूर रामपुर में हिंदुस्तान-तिब्बत नेशनल हाईवे पर खनेरी के पास हुई।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हादसे पर दुख जताया है।

बस में 40 यात्री सवार थे और यह किन्नौर जिले में रेकोंग पेओ कस्बे से सोलान जिले के नौनी कस्बे की ओर जा रही थी। इसी बीच यह सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।

Advertisment

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

शिमला जिला के कमिश्नर रोहन चंद ठाकुर ने बताया की घायलों को खनेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधिकांश लोग रामपुर कस्बे और उसके आसपास के इलाके के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि बस के चालक ने दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश के दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो दिया हो। जांच के लिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाई में गिरी बस से लोगों को निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आसमानी आफत, बादल फटने से 6 की मौत

Source : News Nation Bureau

Rampur 20 killed bus rolls down gorge Himachal Pradesh Shimla
Advertisment
Advertisment