हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार को एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे बस में सवार कम से कम 27 बच्चों की मौत हो गई।
मरने वालों की कुल संख्या 30 बताई जा रही है। सभी मृत बच्चों की आयु 10 साल से कम है। इसके अलावा दुर्घटना में बस चालक और दो शिक्षकों की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बस के मलबे में अभी और बच्चों के फंसे होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा हादसे में सभी पीड़ित लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
बस को खाई से निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। जो बच्चों के निकलने के लिए बचाव अभियान चला रही है।
Himachal Pradesh: At least 4 students killed, 25 injured when their school bus fell into a deep gorge in Kangra's Nurpur. NDRF team at the spot. Rescue operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/U5hkigwQ3Q
— ANI (@ANI) April 9, 2018
वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल की बस से घर जा रहे थे। ज्यादातर बच्चे कक्षा पांच और इससे छोटी कक्षा के थे। इसी दौरान उनकी बस नूरपुर-चंबा मार्ग पर गुरचल गांव के निकट एक खाई में गिर गई।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, 'कांगड़ा बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और करीबियों के साथ मैं सहानुभूति व्यक्त करता हूं।'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बस हादसे में बच्चों की मौत पर दुख जताया है।
I'm deeply disturbed and saddened by the bus accident in Himachal, that has claimed many lives, including those of 26 children.
I urge our Congress party workers in Himachal to provide all the assistance they can, to the families of the victims and to those who are injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2018
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक शायद अपना नियंत्रण खो बैठा था जिस वजह से बस खाई में में गिर गई।
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है।
I've been told 9 children died & several got injured in the incident. Spoken with the Chief Secy, DG & Dy Commissioner. NDRF immediately deployed. Rescue operation underway with the help of locals. I've ordered for magisterial probe: Himachal CM on #Kangra school bus accident pic.twitter.com/5GqKJHmcxp
— ANI (@ANI) April 9, 2018
और पढ़ें: फिल्म 'हिंदी मीडियम' का असली इरफान बना ये बिजनेसमैन, बेटे के एडमिशन के लिए बन गया गरीब
Source : News Nation Bureau