प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले चालीस सालों से लटके वन रैंक वन पेंशन के लिये सरकार ने 5500 करोड़ रुपये दिये हैं। उन्होंने कहा सुरक्षा बलो के साहस की भी तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने अपनी दीवाली सुरक्षा बलों के बीच मनाई। उन्होंने कहा कि सेना के रिटायर्ड जवानों को किया गया बादा पूरा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली देश के सैनिको के साथ मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे। मोदी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पहुंचकर आईटीबीपी के जवानों, भारतीय सेना और डोगरा स्काउट से मिले।
पीएम मोदी ने जवानों के बीच वन रैंक वन पेंशन पर भी बात की।
वहां पहुंच कर प्रधानमंत्री ने जवानों को दिवाली की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पहले से तय नहीं था। तय प्लान के अनुसार उन्हें उत्तराखंड जाना था लेकिन मोदी हिमाचल प्रदेश के चेंगो गांव में पहुंचकर कर वहां लोगों को दिवाली की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी को जवानों ने मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से उनका स्वागत किया गया उसने उनका दिल छू लिया।
शाम में मोदी के उत्तराखंड जाने की उम्मीद जताई जा रही है।