केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ ने शनिवार को रायपुर में बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में नक्सल समस्या पर बड़ी बात की है. उनका कहना है कि मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद का सफाया होगा. विकास को लेकर लोगों में विश्वास है. उन्होंने कहा, बिहार, झारखंड और ओडिशा नक्सल समस्या से मुक्त हो चुके हैं. यहां पर नक्सल हमलों में 54 प्रतिशत की कमी आई है. गृह मंत्री ने कहा 'वामपंथी उग्रवाद को खत्म करेंगे. मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.'
ये भी पढे़ं: क्या होता है सिम बॉक्स, किसलिए इस्तेमाल करते हैं अपराधी? जानिए- कैसे लगाया करोड़ों का चूना!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार, 'पहले 10 वर्षों में 6617 सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए थे और अब 70 प्रतिशत की कमी आई है...मुझे विश्वास है कि हमारी लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है और मार्च तक 2026, हम देश को पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त कराने में सफल होंगे''
नक्सलवाद की समस्या पर की बैठक
गृह मंत्री ने शनिवार को रायपुर में नक्सलवाद की समस्या पर बैठक की. इसमें विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाम ने कहा,'मेरा छत्तीसगढ़ का प्रवास पुरानी नक्सलवाद की समस्या और नक्सलवादी क्षेत्र में, नक्सल प्रभावित जिलों में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वय और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स की प्रगति और प्रगति के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के हितों को लेकर था.'
पड़ोसी राज्यों का भी इकोसिस्टम मजबूत होना बेहद अहम है
'वामपंथी उग्रवाद पर अंतिम प्रहार का वक्त आ गया है'. अमित शाह बोले,'आज की बैठक में छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए सभी राज्यों के डीजी और चीफ सेक्रेटरी भी बुलाए गए. जब हम छत्तीसगढ़ में नक्सवाद की समस्या पर बात करते हैं तब पड़ोसी राज्यों का भी इकोसिस्टम मजबूत होना बेहद अहम है. अब वक्त आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद पर मजबूत रणनीति के साथ आखिरी प्रहार किया जाए.'