Delhi House collapses: दिल्ली के जहांगीरपुरी औद्योगिक इलाके में शुक्रवार को एक मकान ढह गया. जिसमें दबकर एक शख्स की मौत हो गई. जबकि चार लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है. हालांकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि मकान के मलबे में अभी भी एक-दो लोग फंसे हो सकते हैं. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है. दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, जिन चार लोगों को मलबे से निकाला गया है उनमें एक महिला भी शामिल है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल ऑफिसर सीएल मीना ने बताया कि, "मलबे से एक शव बरामद कर लिया गया है, ऐसी संभावना है कि 1-2 लोग अंदर फंसे हुए हैं, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं मलबे से निकाल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की SIT जांच कराने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
दोपहर एक बजे के आसपास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया. इमारत का एक हिस्सा गिरने से कई लोग इसमें फंस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 12.51 बजे एक फोन कॉल मिली. जिसमें बताया गया कि जहांगीरपुरी इलाके में एक इमारत का हिस्सा ढह गया है. जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. उसके बाद स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल ने घटनास्थल पर राहत बचाव अभियान शुरू किया. जिन्होंने चार लोगों को इमारत के मलबे से जिंदा निकाल लिया. जबकि एक शव भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 7 Live: भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर दर्ज की यादगार जीत, 52 साल बाद हुआ ऐसा
सब्जी मंडी इलाके में भी गिरी थी इमारत
बता दें कि बारिश के दिनों में राजधानी में आए दिन ऐसे हादसे हो रहा है. इससे पहले सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत गिर गई थी. जिसके मलबे में दबे एक व्यक्ति को निकाल लिया गया, लेकिन हिंदू राव अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे के करीब सब्जी मंड़ी इलाके में घंटा घर रॉबिन सिनेमा के पास एक मकान गिर गया. उसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
ये भी पढ़ें: 'गनीमत है, पानी का चालान नहीं काटा', दिल्ली कोचिंग हादसे पर हाईकोर्ट की पुलिस को फटकार, CBI को सौंपी जांच