Advertisment

माता-पिता की सेवा न करने पर पति ने मांगा पत्नी से तलाक, कोर्ट ने सुनाया ये अनोखा फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक शख्स की उस याचिका को खारिज कर दिया. जिसमें उसने अपनी पत्नी पर अपने माता-पिता की सेवा न करने के कारण तलाक मांगा था. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि पति के माता-पिता की सेवा करना क्रूरता नहीं हो सकता.

author-image
Suhel Khan
New Update
Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक शख्स की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर अपने माता-पिता की सेवा न करने के चलते पत्नी से तलाक लेने की अपनी की थी. कोर्ट ने कहा कि, पति के माता-पिता की सेवा न करना कभी क्रूरता नहीं हो सकता. वह भी तब जब पति-पत्नी ने अपने वैवाहिक घर से दूर हरने का विकल्प चुना हो.  न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की खंडपीठ ने क्रूरता के आधार पर अपनी पत्नी से तलाक देने से इनकार करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की.

Advertisment

फैसले में क्या बोला कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि,''पति/पत्नी के वृद्ध माता-पिता की देखभाल करने में विफलता, वह भी तब जब पति-पत्नी ने अपने वैवाहिक घर से दूर रहने का विकल्प चुना हो, कभी भी क्रूरता नहीं मानी जा सकती. पीठ ने हाल ही में अपने फैसले में कहा, ''प्रत्येक घर में क्या स्थिति हो सकती है, यह अदालत के लिए विस्तार से जांच करना या उस संबंध में कोई कानून या सिद्धांत निर्धारित करना नहीं है.''

ये भी पढ़ें: 'मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं', BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपई सोरेन ने तोड़ी चुप्पी

पति ने कोर्ट में क्या कहा?

अदालत ने कहा कि, ''यह ध्यान देने योग्य है कि क्रूरता, हालांकि विवाह विच्छेद के लिए एक आधार के रूप में उपलब्ध है, लेकिन इसे स्थापित करने के लिए कोई सीधा फॉर्मूला नहीं है.'' याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि वह अपनी नौकरी के कारण अपने माता-पिता से दूर रहता था और उसने अपनी पत्नी को अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी.

पति ने मांगा था पत्नी से तलाक

पति ने तर्क दिया कि उनकी पत्नी उनके वृद्ध माता-पिता की देखभाल नहीं करती थी और अलग रहती थी जो क्रूरता के समान है. उन्होंने अनुरोध किया था, ''अपीलकर्ता के वृद्ध माता-पिता की देखभाल करना उसका नैतिक कर्तव्य है.''

ये भी पढ़ें: कहीं आपकी भी तो जासूसी नहीं कर रहा ये App? तुरंत चेक कीजिए मोबाइल, भनक भी नहीं लगने देता ऐसा करता है काम!

इस पर अदालत ने कहा कि अपीलकर्ता ने स्वयं एक मामला स्थापित किया है कि वह प्रतिवादी से अलग रहता था जबकि उसे उम्मीद थी कि उसकी पत्नी अपने ससुराल वालों के साथ रहेगी ताकि अपीलकर्ता के माता-पिता की अच्छी तरह से देखभाल की जा सके. कोर्ट ने कहा कि, ''सबसे पहले, बहू पर अपने ससुराल वालों की देखभाल करने में विफल रहने का आरोप एक व्यक्तिपरक तथ्य है. किस स्तर की देखभाल आवश्यक या आवश्यक या वांछनीय थी, अपीलकर्ता द्वारा कभी भी इस बारे में नहीं बताया गया."

Advertisment

पीठ ने आगे कहा कि, ''किसी भी मामले में, अपीलकर्ता द्वारा कभी भी किसी अमानवीय या क्रूर व्यवहार की दलील नहीं दी गई, जिससे विवाह विच्छेद के लिए क्रूरता के आरोप को साबित किया जा सके.''

ये भी पढ़ें: 'ममता के शासन में महिला, युवा और लोकतंत्र विरोधी राज्य बन गया है बंगाल', कोलकाता मामले पर नड्डा का TMC पर हमला



 

allahabad high court husband and wife UP News Uttar Pradesh news hindi Divorce
Advertisment
Advertisment