/newsnation/media/media_files/2025/03/03/MM4JSPXPF4gBg2rOgxvY.jpg)
IIT बाबा अभय सिंह Photograph: (IIT baba Abhay Singh)
राजस्थान पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया था और बाद में अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से गांजा बरामद किया, जिससे उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. इस कार्रवाई के बाद उनके समर्थकों में हलचल मच गई है, और अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
कौन हैं IIT बाबा अभय सिंह?
IIT बाबा अभय सिंह खुद को एक आध्यात्मिक गुरु बताते हैं, लेकिन वे हमेशा अपने विवादित बयानों और गतिविधियों के कारण चर्चा में रहते हैं. उनका असली नाम अभय सिंह है और वे IIT से पढ़े हुए व्यक्ति होने का दावा करते हैं. उनकी फॉलोइंग खासकर सोशल मीडिया पर काफी अधिक है, जहां वे शिक्षा, धर्म और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
राजस्थान पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर IIT बाबा को हिरासत में लिया था. जब पुलिस ने उनके पास से तलाशी ली गयी, तो उनके पास से गांजा बरामद किया गया. पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि वे इस नशे के कारोबार से जुड़े थे या फिर यह केवल उनकी व्यक्तिगत खपत के लिए था.
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाबा के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उनके संपर्क किन-किन लोगों से थे. संभावना जताई जा रही है कि यह मामला नशे के बड़े रैकेट से जुड़ा हो सकता है.
#WATCH जयपुर: शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के SHO राजेंद्र गोदारा ने IIT बाबा पर कहा, "... हमें सूचना मिली थी कि ये(IIT बाबा) आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने(IIT बाबा) कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है... गांजा पीना और रखना अपराध है। NDPS एक्ट के… pic.twitter.com/pTK8jGjfOa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
समर्थकों में हलचल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड
IIT बाबा अभय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे साजिश करार दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं.
#WATCH जयपुर: बाबा अभय सिंह उर्फ IIT बाबा ने कहा, "अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है... आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं।" https://t.co/lefiXwLNoipic.twitter.com/0xZUnvQZtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
'आज मेरा जन्मदिन है और मैं खुश रहना चाहता हूं.' - IIT बाबा अभय सिंह, गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बातचीत में.
क्या हो सकता है आगे?
- अगर नशे के कारोबार से कनेक्शन मिला, तो बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
- पुलिस उनकी कॉल डिटेल्स और फाइनेंशियल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.
- अगर यह साबित हुआ कि वे नशे की तस्करी में लिप्त थे, तो उन पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सकता है.
IIT बाबा अभय सिंह की गिरफ्तारी ने राजस्थान में नशे के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई को और मजबूत किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं और क्या बाबा पर गंभीर आरोप तय किए जाते हैं.
वह भी पढ़ें: Rajasthan News: दबिश के दौरान बच्ची को कुचलकर मारने का आरोप, 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर