Advertisment

Naresh Meena: SDM थप्पड़कांड में बुरे फंसे नरेश मीणा, पुलिस ने खोला काला चिट्ठा, पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे

Naresh Meena: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने नरेश मीणा की पुरानी फाइल को खोल डाली हैं. उस पर पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Naresh Meena

Naresh Meena: SDM थप्पड़कांड में बुरे फंसे नरेश मीणा, पुलिस ने खोला काला चिट्ठा, पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे

Advertisment

Naresh Meena: एसडीएम थप्पड़कांड में नरेश मीणा बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नरेश मीणा की काला चिट्ठा खोल डाला है. पुलिस उसके एक-एक राज खोल रही है. पुलिस ने बताया है कि नरेश मीणा पर पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 5 में कार्रवाई शेष है. इन मुकदमों में गुरुवार को दर्ज मामलों को नहीं जोड़ा गया है. बता दें कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया.

ये भी पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!

नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर बवाल

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को जब पुलिस अरेस्ट करने पहुंची, तो उनको गांव वालों के विरोध का समाना करना पड़ा. पुलिस ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की. बावजूद इसके नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने टोंक में पथराव, आगजनी और फायरिंग की. उपद्रवियों ने पुलिस को भी निशाना बनाया. 

ये भी पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा कमाल, तेल के खेल पर भारत ने किया कब्जा, रचा ऐसा कीर्तिमान कि US-चीन की उड़ी नींद!

समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस का आंसू गैस से गोले छोड़ने पड़े, लेकिन नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने भारी नारेबाजी की. इतना ही नहीं बेकाबू समर्थकों में सड़कों पर टायरों में आग लगा दी. हंगामा कर रहे समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर चलाए. हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.

आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को अरेस्ट कर लिया. बता दें कि नरेश मीणा की पहचान कुछ दिन पहले तक कांग्रेस कांग्रेस नेता की थी. सचिन पायलट के करीबी के रूप में थी, लेकिन जब विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो बागी हो गए. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देवली उनियारा विधानसभा सीट से पर्चा भर दिया. 

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर के 5 जिले अशांत क्षेत्र घोषित, केंद्र ने AFSPA लगाया

एडीएम को मारा था थप्पड़

बुधवार को उपचुनाव के मतदान के दौरान देवली उनियारा के समरावता पोलिंग बूथ पर नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिसवालों को धक्का देते हुए पोलिंग बूथ के अंदर चले गए. बाहर निकलते ही आरोप लगाया कि अंदर धांधली की जा रही है और गुस्से से लाल होकर वहां मौजूद मालपुरा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.

SDM पर हुए इस हमले से वहां तैनात पुलिस वाले हैरान रह गए, किसी तरह से नरेश मीणा को काबू में किया और SDM के गिरफ्तारी के आदेश देने के बावजूद भी नरेश मीणा वहां से निकल गया. समरावता गांव में करीब डेढ़ घंटे तक उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. इसकी निशानियां अब भी गांव में देखी जा सकती हैं. जगह-जगह जली हुईं मोटरसाइकिलें और जीप-कार अब भी गांव में ही मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: बढ़ने वाला है रूस-यूक्रेन जंग का दायरा, इन 4 यूरोपीय देशों पर हमला कर सकती है रूसी सेना!

Advertisment
Advertisment
Advertisment