Jammu Kashmir BJP Candidate List: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची को वापस ले लिया है. पार्टी ने सोमवार सुबह ही 44 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की थी. बताया जा रहा है कि पार्टी सूची में कुछ बदलाव करने के बाद फिर से इसे जारी करेगी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जिसके लिए तीन चरण में मतदान होना है. पहले और दूसरे चरण के लिए क्रमशः 18 और 25 सितंबर को मतदान होगा. जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी.
BJP withdraws first list of 44 candidates released for upcoming J&K Assembly Elections; BJP to amend and release the list of candidates again pic.twitter.com/X9tqVoZ9Zv
— ANI (@ANI) August 26, 2024
बीजेपी ने 44 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की थी. लेकिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के कुछ घंटे बाद ही इस सूची को वापस ले लिया गया. इससे पहले रविवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के आगे टेके घुटने! पीएम मोदी को दिया ये ऑफर
BJP releases a list of 44 candidates for the upcoming Jammu & Kashmir assembly elections
— ANI (@ANI) August 26, 2024
Arshid Bhat to contest from Rajpora, Javed Ahmad Qadri to contest from Shopian, Mohd. Rafiq Wani to contest from Anantnag West. Adv. Syed Wazahat to contest from Anantnag, Sushri Shagun… pic.twitter.com/s7dXVe8Fdm
पहले चरण में उतारे थे 15 उम्मीदवार
पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें पाम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इन्दरवल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्टे को चुनावी मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami: देशभर में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
Jammu & Kashmir assembly elections | Pawan Gupta to contest from Udhampur West, Dr. Devinder Kumar Maniyal to contest from Ramgarh (SC), and Mohan Lal Bhagat to contest from Akhnoor pic.twitter.com/GHJcBW3Xzz
— ANI (@ANI) August 26, 2024
अगले महीने होगा चुनाव, 4 अक्टूबर में आएंगे परिणाम
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 18 सितंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. जबकि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Vasantrao Chavan: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता वसंतराव चव्हाण का 70 साल की उम्र में निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस