Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. दूसरे चरण में केंद्र शासित राज्य के छह जिलों की कुल 26 सीटों के लिए वोट मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 239 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले 2014 में यहां विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चरण में कुल 25 लाख 78 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
इन दिग्गजों की किस्मत का आज होगा फैसला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 26 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. उनमें कई दिग्गज भी शामिल हैं. जिसकी किस्मत का आज फैसला होगाय इनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: लो आ गई एक और बुरी खबर, इन करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन! फाइल हुई तैयार
25 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 13.12 लाख पुरुष मतदाता जबकि 12.65 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इनके अलावा थर्ड जेंडर के रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या कुल 53 है. आज जिन 26 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है इनमें से 11 सीटें जम्मू और 15 सीटें कश्मीर संभाग में आती हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया था. पहले चरण के लिए 18 सितंबर को मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोट डाले जा रहे हैं. जबकि तीसरे और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: Coldplay Band Live Concert: टिकट के बाद अब होटलों की कीमतों ने छुए आसमान, दाम जानकर खिसक जाएगी जमीन
पहले चरण में हुई थी 61 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था. पहले चरण में कुल 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा खत्म कर दो भागों में बांटने के बाद यहां विधानसभा चुनाव नहीं हुए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद घाटी में अब विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले दे दिया बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, दौड़ी खुशी की लहर
-
Sep 25, 2024 13:54 ISTदोपहर एक बजे तक 36.93 प्रतिशत मतदान, श्रीनगर में सबसे कम पड़े वोट
Jammu Kashmir Election Voting: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया. दोपहर एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में कुल 36.93 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा रियासी में 51.55 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि श्रीनगर में सबसे कम 17.95 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर एक बजे तक बडगाम में 39.43 फीसदी वोटिंग तो गांदरबल में 39.29 फीसदी मतदान हुआ. वहीं पुंछ में 49.94, राजौरी में 46.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
36.93% voter turnout recorded till 1 pm in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/3bXVo7H07s
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 12:01 ISTपीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन हंजुरा ने डाला वोट
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच बडगाम जिले की चरारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन हंजुरा ने भी वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, "यहां अच्छा माहौल है, लोग पिछले दस साल से चुनाव का इंतज़ार कर रहे थे और आज वोट डालने के लिए काफी उत्साहित हैं."
#WATCH | Budgam, J&K: PDP candidate from Charari Sharief Assembly constituency Ghulam Nabi Lone Hanjura casts his vote at a polling booth, in the second phase of J&K Assembly elections.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
He says, "There is a good atmosphere here, the people have been waiting for elections for the… pic.twitter.com/qiVNCbS5eM -
Sep 25, 2024 11:54 ISTअमीरा कदल के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचा प्रतिनिधि मंडल
Jammu Kashmir Election Voting: जम्मू-कश्मीर में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. कई देशों का एक प्रतिनिधिमंडल मतदान और चुनावी प्रक्रिया को देखने जम्मू-कश्मीर पहुंचा है. इस बीच प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने श्रीनगर के अमीरा कदल में मतदान केंद्र का दौरा किया. मतदाताओं से बातचीत की.
#WATCH | J&K Assembly elections | A delegation of diplomats from various countries visits polling stations in Srinagar to witness the polling process. Visuals from a polling station in Amira Kadal.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Diplomats from USA, Mexico, Guyana, South Korea, Somalia, Panama, Singapore,… pic.twitter.com/IQyJ6DNEaV -
Sep 25, 2024 11:51 ISTकई देशों का प्रतिनिधिमंडल देखने पहुंचा मतदान
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच कई देशों का प्रतिनिधिमंडल चुनावी प्रक्रिया और मतदान देखने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल में कई देशों के राजनयिक शामिल हैं. इस बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया को देखने के लिए श्रीनगर के मतदान केंद्रों का दौरा करता है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एस.पी. कॉलेज, चिनार बाग में स्थित एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के राजनयिक शामिल हैं.
#WATCH | J&K Assembly elections | A delegation of diplomats from various countries visits polling stations across Srinagar to witness the polling process in the second phase. Visuals from a polling station at S.P. College, Chinar Bagh - the fourth polling station that they have… pic.twitter.com/7QvyEHtrp0
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 11:46 ISTसुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी मतदान, रियासी में सबसे ज्यादा वोटिंग
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कुल 24.10 फीसदी मतदान हुआ है. रियासी में सबसे अधिक 33.39 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम श्रीनगर में 11.67 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं बडगाम में 25.53, गांदरबल में 27.20, पुंछ में 33.06, राजौरी में 30.39 प्रतिशत मतदान हुआ है.
24.10% voter turnout recorded till 11 am in the second phase of J&K Assembly elections. pic.twitter.com/MbkCJTykFz
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 10:17 ISTफारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने डाला वोट
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच भारी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल से पार्टी के उम्मीदवार हैं.
#WATCH | JKNC president Farooq Abdullah and his son & party's vice president Omar Abdullah arrive at a polling booth in Srinagar to cast their vote in the second phase of J&K Assembly elections.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Omar Abdullah is party's candidate from Budgam and Ganderbal. pic.twitter.com/llxd9rKGof -
Sep 25, 2024 09:59 ISTसुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान
Jammu Kashmir Election Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने शुरुआती दो घंटों में हुए मतदान की जानकारी दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक कुल 10.22 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें सबसे अधिक पुंछ में 14.41 प्रतिशत मतदान तो सबसे कम 4.70 प्रतिशत श्रीनगर में वोटिंग हुई. वहीं बडगाम में 10.91 फीसदी, गांदरबल में 12.61 प्रतिशत, राजौरी में 12.71 फीसदी तो रियासी में कुल 13.37 फीसदी मतदान हुआ है.
-
Sep 25, 2024 09:28 ISTडेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के उम्मीदवार कैसर सुल्तान गनाई ने डाला वोट
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के उम्मीदवार कैसर सुल्तान गनाई ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
#WATCH | Ganderbal, J&K: Democratic Progressive Azad Party candidate from the Ganderbal Assembly constituency, Qaiser Sultan Ganaie shows his inked finger after casting his vote for the Jammu and Kashmir Assembly Elections. pic.twitter.com/p87YNZVROi
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 09:24 ISTहम 10 साल से कर रहे थे चुनाव का इंतजार- उमर अब्दुल्ला
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "हम 10 साल से (चुनाव के लिए) इंतजार कर रहे थे. पहले चरण में अच्छा मतदान हुआ था, दूसरे चरण में भी हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है."
#WATCH | Kashmir: JKNC vice president & party candidate from Ganderbal and Budgam, Omar Abdullah says, "We have been waiting for 10 years (for elections), and the first phase went well. We expect a good turnout from the second phase also...This participation is not because of the… pic.twitter.com/iVSDzlwMoM
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 08:26 ISTबडगाम में भी जमकर हो रही वोटिंग
Jammu Kashmir Election Live Update: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है. घाटी में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में मतदाता काफी उत्साहित हैं. बडगाम के एक मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली.
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Budgam Assembly constituency to vote in the second phase of the Assembly elections today.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today.
(Visuals from polling… pic.twitter.com/ZhaBRFmUSa -
Sep 25, 2024 08:24 ISTशांतिपूर्वक चल रहा मतदान, पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की भीड़
Jammu Kashmir Election Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 6 जिलों की 26 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. भारी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच कटरा में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लोगों को लाइन में लगकर वोट डालते देखा गया.
#WATCH | Katra, J&K | People queue up at a polling station in Shri Mata Vaishno Devi assembly constituency of Katra to vote in the second phase of Assebly elections today.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Eligible voters in 26 constituencies across six districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/eLzwmfmfqU -
Sep 25, 2024 08:21 ISTबीजेपी उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने डाला वोट
Jammu Kashmir Election Voting: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कटरा में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने भी अपना वोट डाला.
#WATCH | Katra, J&K | BJP candidate from Shri Mata Vaishno Devi assembly constituency, Baldev Raj Sharma casts his vote. pic.twitter.com/Zx4QDQemfA
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 08:18 ISTरविंदर रैना ने जताई अच्छे मतदान की उम्मीद
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार रविंदर रैना ने अच्छे मतदान की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, ''आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि अच्छी वोटिंग होगी और वोटिंग के नए रिकॉर्ड बनेंगे. यह लोकतंत्र के लिए खुशी की बात है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से आग्रह करता हूं लोकतंत्र को मजबूत करने, नए और खुशहाल जम्मू-कश्मीर के लिए स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के मतदान करें."
#WATCH | Ravinder Raina says, "Today, voting for the second phase of elections will take place. I hope that there will be good voting and new records of voting will be set. This is a matter of joy for democracy. I urge the people of J&K to vote freely and without fear. Vote for… https://t.co/duHBxFAr4t pic.twitter.com/kohTbnrZNC
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 07:37 ISTबीजेपी उम्मीदवार ने जताई जीत की उम्मीद
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान हो रहा है. ऐसे में हर पार्टी के उम्मीदवार अपनी जीत की उम्मीद लगा रहे हैं. इस बीच श्रीनगर में हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार भट ने कहा कि, "मतदान सुचारू रूप से होगा और लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आएंगे. मुझे उम्मीद है कि जनता भाजपा को वोट देगी."
#WATCH | Srinagar, J&K: BJP candidate from Habba Kadal Assembly constituency, Ashok Kumar Bhat says, "The voting will go smoothly and people will come out in large numbers to vote. I am hopeful that the public will vote for BJP..." pic.twitter.com/5GhrPqPVo0
— ANI (@ANI) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 07:32 ISTPM मोदी ने की लोगों सो मतदान की अपील
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!"
जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2024 -
Sep 25, 2024 07:13 ISTश्रीनगर के बलहामा में एक मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की भीड़
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 6 जिलों की कुल 26 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच श्रीनगर के बलहामा में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट देने के लिए कतार में खड़े नजर आए. केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जबकि तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
#WATCH | J&K Assembly elections: People queue up outside a polling station in Balhama, Srinagar to vote as polling for the second phase of elections begins.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Voting being held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/q5wxemTJ5B -
Sep 25, 2024 07:10 ISTमतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे वोटर्स
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. ऐसे में कटरा के श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को अपने बारी का इंतजार करते देखा गया. इस चरण में 6 जिलों की कुल 26 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
#WATCH | J&K Assembly elections: People await their turn to cast vote as voting for the second phase of elections begins. Voting being held in 26 constituencies across six districts of the UT today.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Visuals from Govt middle school in Shri Mata Vaishno Devi assembly constituency… pic.twitter.com/lFo17cfqBK -
Sep 25, 2024 07:00 ISTकड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान से पहले पुंछ में एक मतदान केंद्र पर तैयारी चलती देखी गईं. द्र शासित प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में कुल 25 लाख 78 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.दूसरे चरण में 6 जिलों के 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
#WATCH | Poonch, J&K | Preparations underway at a polling booth in Poonch ahead of the second phase of voting to be held today.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
The second phase of voting in the Union Territory will be held today across 26 assembly constituencies in 6 districts with 25.78 lakh eligible… pic.twitter.com/MAu1nRyeTV -
Sep 25, 2024 06:57 ISTमतदान से पहले जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख ने मंदिर में की पूजा
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान से पहले जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख और नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने ठाकुरद्वारा मंदिर में पूजा की. बता दें कि घाटी में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहा हैं. चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे.
#WATCH | J&K BJP chief and party's candidate from Nowshera constituency, Ravinder Raina offers prayers at Thakurdwara Temple ahead of the second phase of Assembly elections, today.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Voting will be held in 26 constituencies across six districts of the UT today. pic.twitter.com/siU1HZsNsp