जम्मू-कश्मीर से एक दुखद घटना सामने आयी है. घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की है जहां शायरबाग स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में सिलेंडर फट गया. मंगलवार को हुए इस हादसे में कम से कम 6 लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकट काउंटर के पास गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते यह धमाका हुआ है. इस दौरान अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी घायल हो गए हैं. साथ ही घायलों को जीएमसी अनंतनाग में उपचार के लिए भेजा गया है.
अधिकारियों ने बताया है कि इस हादसे में घायल होने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. अनंतनाग के डॉक्टर तारिक कुरैशी ने मीडिया को जानकारी दी कि जीएमसी अनंतनाग में 10 लोगों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि सभी को मामूली चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: आशुतोष राणा ने हिंदी में गाया 'शिव तांडव स्रोत', शिवभक्त बोले- बम बम भोले
घटनास्थाल पर पुलिस-प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं और मामले की जांच चल रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- अनंतनाग जिले में मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में सिलेंडर फटा
- इस हादसे में कम से कम 6 लोग घायल हो गए हैं
- घायलों को जीएमसी अनंतनाग में उपचार के लिए भेजा गया है.