कश्मीर में पिछले 72 घंटों में 12 आतंकवादियों को ढेर किया गयाः डीजीपी

डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, इनमें से एजीयूएच समूह के प्रमुख समेत 7 आतंकवादी, 3 अल-बद्र और 2 से लश्कर के आतंकवादी थे. उन्होंने कहा कि मारे गए लश्कर के 2 आतंकियों ने 9 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक टेरिटेरियल आर्मी के जवान की हत्या की थी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
dgp dilbagh singh

डीजीपी दिलबाग सिंह( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 72 घंटों में हुई चार मुठभेड़ों के दौरान 12 आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, मारे गए आतंकवादी अल-बद्र, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अंसार गजवातुल हिंद (एजीयूएच) संगठनों के थे. डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, इनमें से एजीयूएच समूह के प्रमुख समेत 7 आतंकवादी, 3 अल-बद्र और 2 से लश्कर के आतंकवादी थे. उन्होंने कहा कि मारे गए लश्कर के 2 आतंकियों ने 9 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक टेरिटेरियल आर्मी के जवान की हत्या की थी. 

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताय कि, दोनों हार्ड कोर आतंकवादी थे. 7 एजीयूएच आतंवादियों के खात्मे के साथ, संगठन का पूरी तरह सफाया हो गया है. आपको बता दें कि इसके पहले शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और त्राल में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में पांच आतंकी ढेर कर दिए थे. शुक्रवार को  सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर रखी थी.  सुरक्षा बलों का अनुमान था कि अभी भी वहां पर और आतंकी छुपे हो सकते हैं जो कि बाद में सही पाया गया.

उन्होंने बताया कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार सुबह पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इस जगह को पहले घेर लिया गया और फिर तलाशी अभियान की शुरुआत की गई. 

शोपियां में गुरुवार की दोपहर में शुरू हुई मुठभेड़ लंबी खिंचती दिख रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. जबकि दो आतंकी एक धार्मिक स्थल में छिप गए हैं. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक दो आतंकी धार्मिक स्थल में छिपे हुए हैं. सेना की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. बताया जाता है कि सेना ने इन आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करवाने को एक आतंकी के भाई और एक स्थानीय इमाम को धार्मिक स्थल में भेजा था.

HIGHLIGHTS

  • 72 घंटों में 12 आतिकंयों को किया ढेर
  • खुफिया जानकारी मिलने के बाद की घेरेबंदी
  • आतंकियों ने अनंतनाग में की थी जवान की हत्या
encounter kashmir झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट DGP Dilbagh Singh डीजीपी दिलबाग सिंह 12 Terrorist killed in Kashmir 72 घंटों में 12 आतंकी ढेर
Advertisment
Advertisment
Advertisment