Amarnath Yatra 2023: देश की सबसे दुर्गम तीर्थयात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा के दौरान इस साल अब तक 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में ही 6 तीर्थयात्री मौत के मुंह में समा गए. बता दें कि 01 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के चलते यात्रा में भारी परेशानी आ रही है. जिसके चलते तीर्थयात्रा को बार-बार रोकना भी पड़ रहा है. इसी बीच शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक तीर्थयात्रा में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. हालांकि तीर्थयात्रियों की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसके बारे में अधिकारी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी.
ये भी पढ़ें: Rozgar Mela: PM बोले- भारत 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था बना
ऐसा माना जा रहा है कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मौत की वजह अधिक ऊंचाई और कम ऑक्सीजन के कारण हार्ट अटैक आने से हुई है. क्योंकि अमरनाथ यात्रा के दौरान इस तरह के मामले सामान्य माने जाते हैं. अधिकारियों के मुताबिक अब तक यात्रा के दौरान 25 लोग घायल भी हुए हैं. जान गंवाने वालों में आठ यात्री और एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: UP: उफनती नदी की बीच धारा फंसी यात्रियों से भरी बस, पानी बहाव देख लोगों के उड़े होश...वीडियो वायरल
शुक्रवार को जारी किए गए तीन हजार भक्तों को टोकन
बता दें कि श्रावण मास में होने वाली इस यात्रा में हर साल की तरह इस साल भी भारी संख्या में भोलनाथ के भक्त अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं. इस महीने में शिव के भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है. इसके लिए भक्त अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं. जम्मू में शुक्रवार को भी तत्काल पंजीकरण के लिए सरस्वती धाम के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली. प्रति दिन हजारों भक्त अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. शुक्रवार के जम्मू के आधार शिविरों में 3000 ज्यादा भक्तों को टोकन जारी किए गए. इनमें से दो हजार शिव भक्तों को पहलगाम और एक हजार को बालटाल रूट से अमरनाथ भेजा गया है.
HIGHLIGHTS
- शुक्रवार तक 9 अमरनाथ यात्रियों की मौत
- दो दिनों में गई 6 तीर्थयात्रियों की जान
- 25 तीर्थयात्री हुए घायल
Source : News Nation Bureau