Kathua Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया है. इस बार आतंकियों ने कठुआ में घात लगागर सेना की गाड़ी पर हमला किया. जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं और 5 जवान घायल हुए हैं. आतंकियों ने सोमवार शाम को सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) समेत पांच जवान शहीद हुए हैं. आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और उसके बाद देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस आतंकी हमले की पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संगठन कश्मीर टाइगर्स ने जिम्मेदारी ली है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी, मुंबई समेत कई जिलों में आज भी स्कूल बंद, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा जवानों का इलाज
बता दें कि सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस बीच आतंकियों ने गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए. जबकि छह जवान घायल हो गए. घायल जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक और जवान ने देर रात दम तोड़ दिया. इसके बाद पांच अन्य घायल जवानों को देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Today's News: PM मोदी की रूस यात्रा का दूसरा दिन, सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई
तलाशी अभियान के दौरान किया गया हमला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे सुरक्षाबल लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोली बारी की और ग्रेनेड दाग दिया. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जो देर रात तक जारी रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हार्दिक पांड्या vs केएल राहुल किसे मिलेगी कप्तानी? आंकड़ों में समझिए कौन साबित होगा बेहतर कैप्टन
ऐसा माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले को तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया है. जिनके पास भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार थे. जिन्होंने हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है जो प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा मानी जाती है.
Source : News Nation Bureau