Goods Train Derails: जम्मू-कश्मीर के संगर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, संगर रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे ये रूट कई घंटों तक अवरुद्ध रहा और ट्रेनों की आवाजाही कई घंटों तक बाधित रही. अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना उधमपुर-बारी-ब्राह्मण सेक्शन पर दोपहर करीब 12.15 बजे हुई. ये भी पढ़ें: PM मोदी ने चक्रवात रेमल को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
किसी भी प्रकार का नहीं हुआ नुकसान
इस हादसे में संपत्ति के किसी बड़े नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि ट्रेन सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही और कुछ ट्रेनें लेट हो गईं. जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि, "आज (रविवार) उधमपुर-बारी-ब्राह्मण की ओर से जा रही एक मालगाड़ी दोपहर करीब 12:15 बजे यहां से गुजरी. मेनलाइन पर पीछे की तरफ के दो वैगन पटरी से उतर गए."
ये भी पढ़ें: Cyclone Remal Update: बंगाल और बांग्लादेश तट पर लैंडफॉल शुरू, सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए एक लाख से ज्यादा लोग
उन्होंने आगे कहा कि, "जिसके कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित हुआ...ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई है. कुछ ट्रेनें विलंबित हुई हैं." उन्होंने कहा, जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और बहाली का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में किया कमाल, हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर जीती तीसरी ट्रॉफी
Source : News Nation Bureau