कश्मीर के अनंतनाग में हुई कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या के विरोध में जम्मू में कश्मीरी समाज के लोगों ने आतंक के ख़िलाफ़ मुहिम शुरू कर दी है. इसी के मद्देनज़र आज कश्मीरी पंडित समाज के लोगों ने जम्मू में आतंक के ख़िलाफ़ हाथो में बैनर लिए विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जम कर नारेबाज़ी की.
इस मौके पर मारे गए सरपंच अजय भारती का परिवार भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ. विरोध को बड़ा करने के लिए कश्मीरी पंडित समाज के लोगों ने आज के दिन होने वाले अलग अलग कार्यक्रम की सूची भी जारी की है. इसमें रैली निकालने के साथ साथ सोशल मीडिया पे कैम्पेन को कैसे आगे बढ़ना है उसके बारे में जानकारी दी गई है. ट्विटर में #Indiaunitedagainstterror नाम से हैशटैग भी शुरू किया गया है और कश्मीरी पंडितो से विरोध की तस्वीरें साझा करने के लिए कहा गया है.
वही हत्या के बाद जम्मू वापिस लोटे कई सरपंच और कोरपोरेटेर ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है. सरपंचो का कहना है सुरक्षा के बेगर कश्मीर जाना काफ़ी मुश्किल है और अजय भारती की हत्या के बाद ये और भी ज़्यादा कठिन हो गया है. घाटी की बात करे तो पिछले एक दशक में आतंकी 19 सरपंचो की निर्मम हत्या कर चुके है. वही अजय भारती की हत्या के बाद सरकार सामने आयी है और उनके परिवार को 20 लाख रूपे सहायता राशि दी गयी है
Source : Shahnwaz Khan