Advertisment

Amarnath Cloudburst: 16 लोगों की मौत, 50 लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम से कम 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, पांच अन्य घायल हो गए और कई यात्री लापता हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Amarnath Cloudburst

Amarnath Cloudburst( Photo Credit : File Pic)

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम से कम 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, पांच अन्य घायल हो गए और कई यात्री लापता हैं. गुफा के पास बादल फटने की घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) और 25 यात्री तंबू बह गए. बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे, कुछ ने हेलीकॉप्टर सेवाओं का उपयोग किया। बचाव अभियान अभी भी जारी है और अधिकारी आपदा से हुए नुकसान या हताहतों का सही पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

cloud burst in amarnath Cloudburst Cloudburst in Amarnath Amarnath Cloudburst Amarnath Yatra update Amarnath Yatra news
Advertisment
Advertisment