Advertisment

Amarnath Yatra 2023: बाबा बर्फानी की गुफा में पहुंचा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था, देखें आरती का वीडियो

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा हुई शुरू, पहला जत्था पहुंचा बबा बर्फानी धाम, श्रद्धालुओं ने किए आरती के दर्शन

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Amarnath Yatra 2023

Amarnath Yatra 2023( Photo Credit : File)

Advertisment

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं का पहला जत्था बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में पहुंच भी गया है. इस दौरान यात्रा की पहली आरती के दर्शन भी भक्तों को करने का अवसर मिला. इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है. दरअसल शनिवार की अल सुबह ही प्रशासन की ओर से बालटाल बेस कैंप से भक्तों के पहले जत्थे को हरि झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया था. 

62 दिवसीय यात्रा की शुरुआत के साथ ही तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा तक पहुंच गया. जत्थे को रवाना करते वक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य संबंधित लोग वहां मौजूद रहे. पहले जत्थे में 3000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को रवाना किया गया. 

सामने आया आरती का वीडियो
पहला जत्था जब पवित्र गुफा तक पहुंचा तो वहां उन्हें बाबा बर्फानी के दर्शन करने के साथ-साथ आरती करने का भी मौका मिला. इस दौरान मंत्रो उच्चार के बाद बाबा अमरनाथ की आरती भी परफॉर्म की गई. इस दौरान पुजारियों के साथ-साथ श्रद्धालु भी बाबा की भक्ति में रमे नजर आए. 

यह भी पढ़ें - CRS की जांच रिपोर्ट में खुलासा- इन दो विभागों को ट्रेन हादसे के लिए ठहराया जिम्मेदार

दूसरा जत्था भी रवाना
पहले जत्थे के सफलतापूर्वक दर्शन करने के साथ ही प्रशासन की ओर से पहले ही दिन दूसरा जत्था भी हरि झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया. बता दें कि दूसरे जत्थे में कुल 4400 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया. बता दें कि पहले जत्थे में कुल 3488 श्रद्धालु शामिल थे. 

दो रास्तों से हो रही अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रार 2023 को दो रास्तों के जरिए पूरा किया जा रहा है. पहला जत्था जहां बालटाल बेस कैंप से रवाना किया गया था वहीं दूसरे जत्थे को भगवती नगर बेस कैंप से रवाना किया गया है. यात्रा की बात करें तो कुल यात्रा 12 किलोमीटर की है. इस दौरान श्रद्धालुओं को जमीन से करीब 13 हजार फीट की ऊंचाई तक यात्रा करना होती है.

HIGHLIGHTS

  • अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से हुई शुरू
  • पहला जत्था पहुंचा बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक
  • श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन और आरती
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 amarnath Amarnath Yatra 2023 Amarnath Aarti Video Amarnath Video अमरनाथ यात्रा रवाना पहला जत्था रवाना दूसरा जत्था रवाना
Advertisment
Advertisment
Advertisment