J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से प्रवासी मजदूर पर आतंकी हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल में गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह के भीतर किसी प्रवासी मजदूर पर ये तीसरा हमला है. इससे पहले रविवार को आतंकियों ने गांदरबल जिले में श्रमिकों के एक शिविर पर हमला कर दिया था. जिसमें 6 प्रवासी श्रमिकों समेत सात लोगों की मौत हुई हुई थी. मरने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल था जो जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला था.
यूपी का रहने वाला है घायल श्रमिक
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक प्रवासी मजदूर पर गोलियां चला दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. आतंकी हमले में घायल श्रमिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का बताया जा रहा है. जिसकी पहचान शुबम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने इस वारदात को गुरुवार सुबह बाटागुंड गांव में अंजाम दिया. इस घटना में शुबम के हाथ में गोली लगी है. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: सांसों पर भारी पड़ रही दिल्ली की जहरीली हवा, गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
#WATCH | J&K: A labourer from Uttar Pradesh, Pritam Singh was shot and injured by unidentified terrorists in Batgund Tral area of Pulwama district. Security personnel present in the area. Details awaited. pic.twitter.com/SBJPs33Ysb
— ANI (@ANI) October 24, 2024
आतंकियों की तलाश जारी
इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और आतंकियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिक पर हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए. हालांकि, आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट से कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित और गंभीर ने इन दो दिग्गजों को भी निकाला
रविवार को गांदरबल में हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि इससे पहले रविवार (24 अक्टूबर) को दो आतंकवादियों ने गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर बने श्रमिकों के शिवर पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने इस हमले को उस वक्त अंजाम दिया, जब सभी श्रमिक शाम के वक्त एक साथ मिलकर खाना खा रहे थे. पहले आतंकियों ने शिविर की विद्युत सप्लाई काट दी, उसके बाद शिविर पर गोलियां बरसा दीं. इस हमले में कुल सात लोगों की मौत हुई थी और करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. मरने वालों में 6 प्रवासी श्रमिक शामिल थे, जबकि एक स्थानीय डॉक्टर भी इस हमले में मारा गया था.
एके-47 से लैस थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक, इस हमले को दो आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. दोनों आतंकी अमेरिका निर्मित M4 कार्बाइन और AK-47 से लैस थे. आतंकियों ने करीब सात मिनट तक शिविर पर गोलीबारी की थी. इस आतंकी हमले में मारे गए श्रमिक श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग के निर्माणकार्य में लगी कंपनी एपीसीओ इंफ्राटेक में कार्यरत थे.