भारतीय सेना की तैयारियों का जायज़ा लेने सेना प्रमुख दलबीर सिंह पहुंचे कश्मीर

जानकारी के मुताबिक, ‘‘जनरल सिंह शनिवार सुबह उत्तरी कमान के मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां नियंत्रण रेखा समेत जम्मू और कश्मीर में भारत की तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।''

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारतीय सेना की तैयारियों का जायज़ा लेने सेना प्रमुख दलबीर सिंह पहुंचे कश्मीर

File photo (Getty Images)

Advertisment

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को कश्मीर के उत्तरी कमान का दौरा किया। LOC के पार के आतंकी शिविरों पर किये गये सर्जिकल हमले के बाद से भारत-पाक संबंधों में तनाव काफ़ी बढ़ा है, जिसको देखते हुए सीमा पर भारत की तैयारियों का जायजा लेने दलबीर सिंह सुहाग कश्मीर पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक, ‘‘जनरल सिंह शनिवार सुबह उत्तरी कमान के मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां नियंत्रण रेखा समेत जम्मू और कश्मीर में भारत की तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।''

आपको बता दें कि उरी हमले के बादल सर्जिकल हमले की योजना और उसे सफल अंजाम तक पहुंचाने का बेहतरीन काम उत्तरी कमान ने ही किया था।

अधिकारीयों ने बताया कि सेना प्रमुख ने लीपा, तत्तापानी, केल और भिंबर स्थित सात आंतकी ठिकानों पर ‘सफल' लक्षित हमला करने वाले जवानों की निजी तौर पर सराहना की। आगे तैयारियों का जायजा लेने के लिए उनके पश्चिमी कमान का दौरा करने की भी योजना है।

सूत्रों के मुताबिक 18 सितंबर को उरी में सेना के शिविर पर हमले के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय किया गया था। इस हमले के बाद पाकिस्तान के संभावित जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है।

Source : News Nation Bureau

kashmir Army Chief Dalbir Singh Suhag
Advertisment
Advertisment
Advertisment