जम्मू-कश्मीर: कठुआ गैंगरेप मामले में पूर्व BJP नेता ने निकाली कैंडल मार्च

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाल सिंह ने आज कठुआ मामले में सीबीआई जांच के लिए निकाली कैंडल मार्च।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: कठुआ गैंगरेप मामले में पूर्व BJP नेता ने निकाली कैंडल मार्च

बीजेपी पूर्व मंत्री लाल सिंह चौधरी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाल सिंह चौधरी ने आज कठुआ में हुए आठ साल की लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच कराने की मांग के लिए कैंडल मार्च निकाली।

यह मार्च लाल सिंह के गांधी नगर स्थित घर से शुरू होकर सावित्री चौक पर समाप्त हुई।

उन्होंने कहा, 'कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में जब तक सीबीआई की जांच का आदेश नहीं हो जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे।'

इस्तीफा देने के बाद से सिंह कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, और रियासी जिलों में करीब 30 रैलियां कर चुके है। बता दें कि इस मामले के आरोपियों के समर्थन में हो रही रैली में सिंह के शामिल होने पर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

गौरतलब है कि कठुआ की आठ साल की बच्ची का 10 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था। बच्ची को एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया।

इस दौरान उसे भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां दी गई और बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव 17 जनवरी को रसाना गांव के जंगल से मिला था।

इसे भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप: प्रदेशाध्यक्ष के कहने पर रैली में हुए शामिल- बीजेपी नेता

Source : News Nation Bureau

KATHUA RAPE case Lal Singh Chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment