भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाल सिंह चौधरी ने आज कठुआ में हुए आठ साल की लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच कराने की मांग के लिए कैंडल मार्च निकाली।
यह मार्च लाल सिंह के गांधी नगर स्थित घर से शुरू होकर सावित्री चौक पर समाप्त हुई।
उन्होंने कहा, 'कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में जब तक सीबीआई की जांच का आदेश नहीं हो जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे।'
इस्तीफा देने के बाद से सिंह कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, और रियासी जिलों में करीब 30 रैलियां कर चुके है। बता दें कि इस मामले के आरोपियों के समर्थन में हो रही रैली में सिंह के शामिल होने पर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
गौरतलब है कि कठुआ की आठ साल की बच्ची का 10 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था। बच्ची को एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया।
इस दौरान उसे भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां दी गई और बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव 17 जनवरी को रसाना गांव के जंगल से मिला था।
इसे भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप: प्रदेशाध्यक्ष के कहने पर रैली में हुए शामिल- बीजेपी नेता
Source : News Nation Bureau