जम्मू एयरपोर्ट के पास बम बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सर्किट मिला है, जिससे हड़कंप मच गया. सर्किट में बैटरी सेल के साथ तार जुड़े हुए मिले थे. बम निरोधक दस्ते ने रोबो के जरिये सर्किट को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह के विस्फोटक मिलने की बात से इन्कार कर दिया है. बता दें कि पहले से ही जम्मू और एयरपोर्ट जैसे जगह में अलर्ट जारी है.
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमान ने हवाई हमले किए थे. इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में अलर्ट है और सेना भी आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी तहत जम्मू एयरपोर्ट के पास बम बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सर्किट मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने विस्फोटक मिलने की बात से मना कर दिया.
Source : News Nation Bureau