Jammu Kashmir Weather Update Today: पिछले सप्ताह की भारी बारिश के बाद अब जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ हो गया है. दो दिनों से धूप निकलने से उमस और गर्मी ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले शनिवार को हुई भारी बारिश ने कश्मीर में हीटवेव के प्रभाव को काफी हद तक खत्म कर दिया था, लेकिन रविवार और सोमवार को तेज धूप निकलने से गर्मी ने फिर से जोर पकड़ लिया. शनिवार को हुई वर्षा के बाद कश्मीर में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब गर्मी और उमस ने लोगों को फिर से बेहाल कर दिया है. श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में शुष्क मौसम के कारण तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया. श्रीनगर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जो सामान्य से ऊपर है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हालात खराब, CM धामी ने दिए ये जरूरी निर्देश
प्रमुख पर्यटन स्थलों का तापमान
पर्यटन स्थलों पर भी गर्मी का प्रभाव दिखने लगा है. पहलगाम का तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग का तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इन स्थलों पर भी धूप और उमस ने पर्यटकों को परेशान किया. इधर, जम्मू में भी सुबह से ही मौसम उमस भरा रहा. दिन में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन बिना बरसे ही चले गए.
जम्मू का तापमान
सोमवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. कटरा का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, बटोत का 28.4 डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह का तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में सामान्य बारिश के आसार जताए हैं. हालांकि, इस बारिश से गर्मी और उमस में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन वर्तमान में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.
मौसम के बदलते मिजाज का असर
मौसम के इस बदलते मिजाज का असर प्रदेश के लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है. भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव और अब फिर से बढ़ती गर्मी ने लोगों को दुविधा में डाल दिया है. दिन में तेज धूप और रात में ठंडी हवा का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.
सलाह और सतर्कता
वहीं मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. धूप में बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का उपयोग करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं. विशेषकर बुजुर्ग और बच्चों को इस समय खास ध्यान देने की आवश्यकता है.
HIGHLIGHTS
- बारिश पर ब्रेक लगते ही फिर सताने लगी गर्मी
- पहाड़ों पर अब गर्मी का बढ़ता प्रकोप
- जानें जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
Source : News Nation Bureau