Advertisment

हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद, पाक का मिला साथ

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर सबजार बट मारा गया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद, पाक का मिला साथ

सबजार बट के मारे जाने के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी (फोटो-PTI)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर सबजार बट मारा गया। 

Advertisment

सबजार ने बुरहान वानी की जगह संगठन की कमान संभाली थी। उसके साथ एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया।

इस मुठभेड़ के बाद घाटी में नए सिरे से तनाव का माहौल है। वहीं आतंक समर्थक पाकिस्तान ने बट की मौत की निंदा की है।

जबकि अलगाववादियों ने रविवार से घाटी में 2 दिनों के बंद का आह्वान किया है और मारे गये आतंकियों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से त्राल में मार्च निकालने की अपील की है।

Advertisment

एहतियातन प्रशासन ने रविवार से श्रीनगर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।

नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने न्यायेतर हत्या का भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पुलवामा और बारामूला में कल शुक्रवार से 12 कश्मीरी युवकों को मार डाला। उनमें से तीन की न्यायेतर हत्या की गई, जैसा कि हाल के दिनों में कई बार किया जा चुका है।

अजीज ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह असहाय कश्मीरियों की निर्मम हत्या करने से भारत को तत्काल रोके।

Advertisment

सैमोह गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में बट के मारे जाने के बाद दक्षिण, मध्य और उत्तरी कश्मीर के कई स्थानों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

बट के मारे जाने की खबर फैलते ही अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां में दुकानें बंद कर दी गईं। किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

प्रशासन ने अप्रैल से सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को शुक्रवार शाम को ही हटाया था। श्रीनगर के पॉलीटेक्निक संस्थान और एक कॉलेज के छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जबकि नौहट्टा में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं।

Advertisment

प्रशासन इस दिशा में पुख्ता कदम उठा रहा है कि हिजबुल कमांडर के मारे जाने के बाद कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब न हो।

सूत्रों के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए श्रीनगर में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित करने वाली हैं।

और पढ़ें: आतंकी बुरहान वानी के जनाजे में घंटो रोया था हिजबुल कमांडर सबजार बट, जानें खास बातें

Advertisment

आपको बता दें की पिछले वर्ष सुरक्षा बलों के हाथों हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद से ही घाटी में अस्थिरता का माहौल है, जो दिन पर दिन बिगड़ता ही जा रहा है।

बुरहान वानी के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए थे। अब सबजार बट के मारे जाने के बाद स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जगह-जगह पत्थरबाजी हो रही है।

वानी को पाकिस्तान शहीद बताता है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में आतंकी वानी को शहीद बताया था। जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

और पढ़ें: रमजान पर कश्मीर को दहलाना चाहता है पाकिस्तान, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में मार गिराये 10 आतंकी

और पढ़ें: मॉरीशस-भारत के बीच 50 करोड़ डॉलर का समझौता, तटीय सुरक्षा पर बनी बात

HIGHLIGHTS

  • सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर सबजार बट
  • सरजार के मारे जाने के बाद दक्षिण, मध्य और उत्तरी कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन, अलगाववादियों ने बुलाया बंद
  • पाकिस्तान ने दिया आतंकियों का साथ, कहा- यहा न्यायेतर हत्या है

Source : News Nation Bureau

Sabzar Ahmad jammu-kashmir Hizbul militant violent Burhan Wani
Advertisment
Advertisment