चीन ने भारतीय सीमा का एक बार फिर से उल्लंघन किया है. जानकारी के अनुसार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो हेलिकाप्टर गत 27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में चीन से लगे लद्दाख के ट्रिग हाइट इलाके में घुसे थे. यह हेलिकाप्टर करीब 10 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में रहने के बाद वापस लौट गए थे. ट्रिग हाइट भारत के लिए रणनीतिक तौर पर अहम क्षेत्र है.
पहले भी ऐसा कर चुका है चीन
चीन के सैनिकों ने करीब 20 दिन पहले भी भारतीय सीमा का उल्लघंल किया था. उस समय इन सैनिकों ने अरुणाचल की दिवांग घाटी में पहुंचकर टेंट लगाया था. भारत की आपत्ति के बाद चीनी सैनिक लौटे थे.
और पढ़ें : सिक्किम में चीन की घुसपैठ के बाद केंद्र ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
डोकलाम में आमने-सामने रही थीं दोनों देशों की सेना
जून 2016 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में तब तनाव बढ़ गया था, जब भारत ने चीनी सैनिकों को वहां सड़क बनाने से रोक दिया था. यहां 73 दिन तक भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने रहे थे. हालांकि, बाद में कूटनीतिक रास्ते से यह विवाद सुलझा लिया गया था.
Source : News Nation Bureau