जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका, मौके पर पहुंचे बचावकर्मी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cloudburst in Kishtwar

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा Photograph: (SM)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की खबर आई है. जिले के चोसोटी इलाके में गुरुवार को बादल फटने की घटना हुई, जिससे भारी तबाही मच गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो खबर सामने आ रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अब तक लोकल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 

अचानक फट गया बादल

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बादल फटने के तुरंत बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए. पानी के तेज बहाव में सड़कें बह गईं और कई जगह मलबा भर गया. घटना के समय इलाके में सैकड़ों लोग मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा थे, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यात्रा पर आए सभी लोग सुरक्षित हैं या नहीं.

राहत और बचाव अभियान जारी

घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर चिंता जताई और किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा से बात कर राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेड क्रॉस की टीमों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.

उपायुक्त किश्तवाड़ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों के साथ समन्वय कर विशेष टीम को भेजा है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि चोसोटी में बादल फटने से भारी जनहानि की आशंका है और नुकसान का आकलन जारी है.

राज्यपाल ने क्या कहा? 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “चोसोटी, किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” साथ ही उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.

मचैल माता यात्रा का महत्व

मचैल माता यात्रा जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मचैल मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा है, जो देवी दुर्गा के एक रूप माता चंडी को समर्पित है. यह यात्रा भद्रवाह के चिनोट से शुरू होकर मचैल मंदिर में समाप्त होती है. हर साल हजारों श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेते हैं. इस बार भी यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: बादल फटने से बारिश और बाढ़ का कहर, मलाणा में भयंकर हादसा, कई लोग लापता

ये भी पढ़ें- कुल्लू में बादल फटने के बाद सात लोग लापता, घरों को पहुंचा नुकसान, मलाना डैम में पड़ी दरार

Kishtwar Cloudburst Kishtwar district kishtwar cloudburst hits Cloudburst cloudburst in Kishtwar
Advertisment