जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की जानकारी सामने आई है. हालांकि इस दौरान किसी तरह जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.एसडीआरएफ की दो टीमें गुफा में मौजूद हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लू में बादल फटने में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि बादल फटने की घटना लाहौल स्पिति के उदयपुर में मंगलवार शाम को हुई. घटना के बाद से वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, जम्मू कश्मीर के किश्तवार स्थित एक पहाड़ी इलाके दच्छन में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है. लेकिन वहां के लोगों इससे और भी कई नुकसान हुए है.
जिससे लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है. बादल फटने की यह घटना लगभग सुबह 4.30 बजे के आसपास हुई. घटनास्थल की ओर पुलिस और सेना की पार्टियां निकल चुकी हैं और लोगों के राहत-बचाव के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इन इलाकों के प्रशासन की पहुंच से दूर होने के कारण यहां के लोगों से संपर्क करने में प्रशासन को काफी मुश्किल हो रही है. किश्तवार के अलावा डोडा क्षेत्र में भी चेनाब का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. फिलहाल प्रशासन अभी लोगों के घरों को खाली करवाने और अन्य राहत-बचाव कार्यों में लगी हुई है.
Source : News Nation Bureau