रक्षा मंत्री पर्रिकर ने हालात का लिया जायज़ा, अस्पताल में घायल जवानों से की बातचीत

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकियों के बड़े हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ़ जनरल दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर पहुंचे। यहां पहुंचकर इन्होंने घायल सैनिकों से मुलाकात की और इनको दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने हालात का लिया जायज़ा, अस्पताल में घायल जवानों से की बातचीत

Image Source- ANI

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकियों के बड़े हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ़ जनरल दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर पहुंचे। यहां पहुंचकर इन्होंने घायल सैनिकों से मुलाकात की और इनको दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया। 

आपको बता दें कि इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए और कई जवान ज़ख्मी हैं। हमले में गंभीर सभी घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर की मदद से श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अस्पताल में पहुंचकर सभी घायल जवानों से मिले और अस्पताल प्रशासन को इन सब के लिए बेहतर सुविधा देने की बात कही।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उरी आतंकी हमले और जम्मू-कश्मीर में मौजूदा अशांत स्थिति के बाद रविवार को अपना अमेरिका और रूस का दौरा स्थगित कर दिया।

राजनाथ सिंह ने उरी हमले के बाद सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से भी बात की है।

'पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे पहचान कर अलग-थलग किया जाना चाहिए'

उन्होंने सुबह उरी में आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों से राज्य में स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे।

Source : News Nation Bureau

manohar parikar Dalbir Singh Suhag
Advertisment
Advertisment
Advertisment