जम्मू में रन फॉर युनिटी का आयोजन, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में आयोजित किये गए इस मेराथन दौड़ में सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया . उन्होंने बताया कि इसमें खास तौर से छात्रों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
जम्मू में रन फॉर युनिटी का आयोजन, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की

डीजीपी दिलबाग सिंह( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शांति एवं एकता का संदेश देने के लिए रविवार को यहां ‘रन फार युनिटी’ का आयोजन किया और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने युवाओं से नशे से दूर रहने और धर्मनिरपेक्ष मूल्य बरकरार रखने की अपील की . पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में आयोजित किये गए इस मेराथन दौड़ में सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया . उन्होंने बताया कि इसमें खास तौर से छात्रों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया. पुलिस प्रमुख ने इस मेराथन को हरी झंडी दिखायी और बाद में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विजेताओं के बीच इस दौरान चार लाख 40 हजार रुपये के पुरस्कार वितरित किये गए . पुलिस महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘इस कार्यक्रम को आयोजित किये जाने का मकसद हमारे देश की तरक्की के लिए शांति ओर एकता का संदेश देना था .’ सिंह ने युवकों को सलाह दी कि वह देश के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बरकरार रखें ताकि वह सही और गलत में फर्क कर सकें और किसी बहकावे में नहीं आयें . पुलिस अधिकारी ने युवकों से यह भी कहा कि वह नशे से दूर रहें क्योंकि यह संबंधों को खराब कर देता है और जीवन को बर्बाद करने वाला है . 

Source : Bhasha

jammu-kashmir DGP Run For Unity
Advertisment
Advertisment
Advertisment