गुरूवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि झटके सुबह 8.43 पर जमीन के पांच किलोमीटर की गहराई पर दर्ज हुए।
मौसम विभाग के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, 'चंबा जिले के कई हिस्सों में बीती रात 12.35 बजे दर्ज हुए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई।'
यहां पढ़ें देश-दुनिया कि सभी बड़ी खबरें....
भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र था, जो जम्मू-कश्मीर सीमा से लगा है।
Source : IANS