आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान अब फेंसिंग के पास लगा रहा आग, LoC का बड़ा हिस्सा चपेट में

पूंछ के दिग्वार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही एक और बड़ी साजिश की तस्वीरें सामने आई हैं. बॉर्डर पार से पाकिस्तान की फायरिंग की आड़ में आतंकी घुसपेठ में नाकाम पाकिस्तान अब फेंसिंग के पास आग लगा रहा है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
aag

आग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पूंछ के दिग्वार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही एक और बड़ी साजिश की तस्वीरें सामने आई हैं. बॉर्डर पार से पाकिस्तान की फायरिंग की आड़ में आतंकी घुसपेठ में नाकाम पाकिस्तान अब फेंसिंग के पास आग लगा रहा है. जिसकी लपटें भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंच रही हैं. देर शाम को भारतीय सेना की चौकियों के नज़दीक लगी आग की लपटों ने बॉर्डर के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. पाकिस्तान की तरफ से शुरू ही ये आग कुछ ही देर में भारतीय सीमा के नज़दीक पहुंच गई. खबरों के मुताबिक घुसपेठ को रोकने के लिए सेना द्वारा बिछाई गई सुरंगों में रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे हैं.

बावजूद इसके सेना और सेना के पोर्टर लगातार आग बुझाने में लगे हैं. इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने पूंछ के ही मेंढर, बालकोट और मनकोट सेक्टर में भी घुसपेठ के मकसद से इसी तरह की आग लगाई थी. जिस पर सेना ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया था.  ये पहला मौका नहीं है जब एलओसी पर ये आग लगी है. सूखे के मौसम में हमेशा पाकिस्तान आग वाली चाल चलता रहता है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक मौका देख कर पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के नज़दीक के इलाकों में आग लगा देती है.

पाकिस्तान की इस साजिश का मकसद बॉर्डर पर सेना द्वारा आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई सुरागों और उपकरणों को नष्ट करना होता है. लॉन्च पैड पर बैठे आतंकियों की घुसपैठ करवा सके. भारतीय सेना पाकिस्तान की इस साजिश से भी भली भांति वाकिफ है और वो पहले से इस साजिश से निपटने के लिए तैयार रहती है. 

Source : News Nation Bureau

pakistan LOC poonch terror
Advertisment
Advertisment
Advertisment