नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूख अब्दुला ने श्रीनगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर साधा निशाना. उन्होंने पूछा कि महात्मा गांधी को मारने वाले कौन थे. ये आरएसएस के लोग हैं जो पुरी वतन में धनधना रहे हैं. आज दिल्ली में जो हुकूमत कर रहे हैं. वो वही हैं, जो महात्मा गांधी के कातिल हैं. आरएसएस के बहाने फारूख अब्दुला ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग कातिल हैं. ये कभी देश का भला नहीं कर सकते. इससे पहले भी फारूख अब्दुला कई बार बीजेपी और आरएसएस पर हमला कर चुके हैं. बता दें कि फारूख अब्दुला इससे पहले एक विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर में आतंकियों की नई पीढ़ी आजादी के लिए लड़ रही है.
यह भी पढ़ें - मनोहर लाल खट्टर ने पूछा-घर में बच्चे का जन्म होगा तो नाम नरेंद्र मोदी रखोगे या राहुल गांधी
इस बयान पर राज्य बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा था कि फारूक अब्दुल्ला अपने बयानों से कश्मीर में युवाओं को भड़का रहे हैं. उन्हें आतंकवादियों की नयी पीढ़ी की अगुवाई करनी चाहिए. गुप्ता का कहना था कि राज्य के हालातों के लिए अबदुल्ला ही जिम्मेदार हैं क्योंकि इसकी शुरुआत वर्ष 1990 से पहले हुई थी, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे.
Source : News Nation Bureau