फारूक अब्दुल्ला ने वंदे भारत से की श्रीनगर से वैष्णो देवी की यात्रा, बताया आरामदायक और शानदार अनुभव

Jammu and Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में श्रीनगर से कटरा तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया।

Jammu and Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में श्रीनगर से कटरा तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया।

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
Farooq Abdullah in Vande Bharat

Jammu and Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में श्रीनगर से कटरा तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत सुविधाजनक मानी जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला के साथ कई अन्य नेता, विधायक, मुख्यमंत्री के सलाहकार नसीर असलम वानी और उनके पुत्र जहीर और जमीर अब्दुल्ला भी शामिल थे।

Advertisment

यात्रा के बाद जहीर और जमीर अब्दुल्ला ने बताया कि ट्रेन का सफर बेहद आरामदायक और आनंददायक रहा। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं की खुले दिल से तारीफ की।

फारूक ने की भारतीय रेलवे की सराहना, छलके आंसू

फारूक अब्दुल्ला सुबह ही श्नीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पर सवार हो गए थे। इसके बाद कटरा में डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान  भारतीय रेलवे की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन की यह सेवा जम्मू-कश्मीर में व्यापार और पर्यटन को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। उन्होंने रेलवे को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए बधाई दी। बता दें कि इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कश्मीर को रेल नेटवर्क से जुड़ता देख काफी खुश हैं और उनकी आंखों में आंसू भी हैं। 

फारूक ने कश्मीर में बढ़ते रेल नेटवर्क को पर्यटन के साथ-साथ कारोबार और जनता के लिए सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि इससे घाटी में विकास की दर तेजी से बढ़ेगी। 

जल्द शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ यात्रा जल्द शुरू होने वाली है, और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे इस वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करें, क्योंकि यह सफर को सुविधाजनक और तेज़ बनाती है। वहीं अंत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर के विकास की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम है, जो पूरे देश को जोड़ने और आगे ले जाने में मदद करेगा। 

यह भी पढ़ें - Dwarka Fire incidentदिल्ली एनसीआर दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए पिता और दो बच्चों ने लगा दी छलांग, तीनों की मौत

farooq abdulla Vande Bharat Jammu Kashmir News Update Jammu Kashmir News Jammu and Kashmir
Advertisment