जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A निष्प्रभावी करने के बाद जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद में रखा गया था. करीब एक साल बाद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया गया, जबकि फारूक और उमर अब्दुल्ला पहले ही छोड़ दिया गया है. बुधवार को तीनों नेता एक साथ नजर आए.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में महिला को आत्मदाह के लिए भड़काने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार
करीब एक साल नजरबंद में रहीं महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को नेकां के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. फारूक और उमर अब्दुल्ला रिहाई के बाद महबूबा के आवास पर जाकर मिले. इस दौरान तीनों ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की. इसकी जानकारी जेएंडके पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने दी है. महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को 14.5 महीने से अधिक हिरासत में रखने के बाद कल रिहा कर दिया गया. कोई राजनीतिक मकसद नहीं था, हम सिर्फ उसे देखने आए थे.
आपको बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उनके विरुद्ध जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत लगाए गए आरोपों को इस केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा हटा लिए जाने के बाद मंगलवार रात रिहा कर दिया गया. पिछले साल अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था. उच्चतम न्यायालय में उन्हें हिरासत में रखने से जुड़े मामले पर अगली सुनवाई होने से महज दो दिन पहले यह कदम उठाया गया है.
Mehbooba Mufti was released yesterday after more than 14.5 months of detention. There was no political motive, we just came to see her: National Conference (NC) leader Omar Abdullah in Srinagar. #JammuAndKashmir https://t.co/ZVfoAyGRvW pic.twitter.com/XOtuSchlRF
— ANI (@ANI) October 14, 2020
उपायुक्त ने आदेश दिया कि तत्काल प्रभाव से महबूबा से पीएसए हटाया जाए. उनकी हिरासत इस साल 31 जुलाई को तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई थी. महबूबा (60) को पिछले साल पांच अगस्त को पहले एहतियाती हिरासत में रखा गया था और बाद में छह फरवरी को उन पर कठोर पीएसए कानून लगा दिया गया. उन्हें सात अप्रैल को उनके सरकारी निवास में ले जाया गया, जिसे प्रशासन ने पहले उप-जेल घोषित किया था.
यह भी पढ़ेंः सेना जैसी भी मिसाइल चाहेगी, DRDO उसे देने में सक्षम
उनकी बेटी इल्तिजा ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मां आखिरकार हिरासत से मुक्त कर दी गईं. इल्तिजा ने हिरासत को ‘अवैध, गैर कानूनी’ बताया. उन्होंने कहा कि मैं अब आशा करती हूं कि केंद्रशासित प्रदेश और उसके बाहर विभिन्न जेलों में सालभर से रखे गए युवा भी शीघ्र ही रिहा किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने 14 महीने बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को रिहा किए जाने का स्वागत किया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा को एक साल से अधिक समय बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया. उनकी निरंतर हिरासत हास्यास्पद और लोकतंत्र के मूल तत्वों के विरुद्ध थी. बाहर आने पर महबूबा का स्वागत.
माकपा नेता मोहम्मद तारिगामी ने कहा कि मुफ्ती की रिहाई स्वागत योग्य राहत है, लेकिन प्रशासन को पांच अगस्त से पूर्व हिरासत में लिए गए सभी अन्य बंदियों के बारे में भी विचार करना चाहिए. इल्तिजा पीएसए के तहत अपनी मां को निरंतर हिरासत में रखे जाने के खिलाफ पिछले महीने भी उच्चतम न्यायालय गयी थीं.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं- फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को भी पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्हें मार्च में रिहा कर दिया गया था. उच्चतम न्यायालय ने 29 सितंबर को सुनवाई के दौरान जम्मू कश्मीर प्रशासन को इस बात पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए दो सप्ताह का वक्त दिया था कि महबूबा को कब तक हिरासत में रखा जा सकता है और क्या उनकी हिरासत एक साल के बाद भी बढ़ायी जा सकती है.
सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अगुवाई वाली पीठ ने कहा था, उनकी हिरासत पर जम्मू कश्मीर प्रशासन का क्या प्रस्ताव है. अदालत इस विषय पर इसी सप्ताह सुनवाई करने वाली थी. जम्मू कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने मंगलवार को ट्वीट किया था, महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जा रहा है. उसके कुछ ही मिनट बाद पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि महबूबा 16 अक्टूबर को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगी.
Source : News Nation Bureau