Kashmir Target Killings: हिंदू कर्मचारियों की जिला मुख्यालयों में होगी तैनाती, LG का आदेश

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशासनिक प्रमुखों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. सूत्र ने कहा कि उपराज्यपाल सचिवालय के भीतर...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Kashmir Target Killing

Kashmir Target Killing( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में टारगेटेड किलिंग की बढ़ती वारदातों पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा फैसला किया है. अब सभी सरकारी हिंदू कर्मचारियों को जिला मुख्यालयों में तैनात किया है. हिंदू कर्मचारियों को दूर-दराज के इलाकों से हटाया जाएगा, ताकि उन्हें सुरक्षित किया जा सके. जानकारी के मुताबिक, कश्मीर संभाग में तैनात प्रधानमंत्री पैकेज कर्मचारियों और अन्य लोगों जोकि अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, को तत्काल सुरक्षित स्थानों स्थानांतरित किया जाएगा. यह प्रक्रिया सोमवार, 6 जून तक पूरी कर ली जाएगी.

कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग की वारदातें

ये फैसला उस समय लिया गया है जब कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing) का सिलसिला बढ़ चुका है. पिछले कुछ दिनों से आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना रहे हैं. सरकारी अधिकारी राहुल भट्ट की हत्या से वो दौर शुरू हुआ था जो अभी तक थमा नहीं है. ऐसे में घाटी में कश्मीरी पंडितों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, मांग की जा रही कि उनका जम्मू में ट्रांसफर किया जाए. अब उसी मांग के बीच प्रशासन ने कश्मीर में काम कर रहे सरकारी हिंदू कर्मचारियों को ये राहत दी है. एक आंकड़े के मुताबिक, इस साल 16 लोगों की टारगेटेड किलिंग की जा चुकी है. सिर्फ मई माह में 7 ऐसी हत्याएं हुई. 

ये भी पढ़ें: मुंबई-पुणे-थाणे में कोरोना विस्फोट: 24 घंटों में सामने आए 3,475 नए केस

कश्मीरी हिंदू लगातार कर रहे थे मांग

सूत्रों के मुताबिक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशासनिक प्रमुखों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. सूत्र ने कहा कि उपराज्यपाल सचिवालय के भीतर एक विशेष प्रकोष्ठ के अलावा, सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) के पास शिकायतों के निवारण के लिए एक ईमेल आईडी भी उपलब्ध होगी. ऐसे मामलों और शिकायतों को गंभीरता से और प्राथमिकता के आधार पर लेने के लिए हर विभाग में निचले स्तर के अधिकारियों को संवेदनशील बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया है. बता दें कि कश्मीरी प्रवासी कर्मचारी घाटी में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के बाद यहां से बाहर स्थानांतरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • हिंदू कर्मचारियों की जिला मुख्यालयों पर होगी तैनाती
  • 6 जून तक सरकार कर लेगी पूरा काम
  • टारगेट किलिंग की वारदातों को देखते हुए फैसला
kashmir LG Manoj Sinha manoj sinha मनोज सिन्हा Target Killing हिंदू कर्मचारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment