जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों के जवान उनकी नापाक साजिश को नाकाम कर दे रहे हैं. इस बीच कुलगाम से एक बड़ी खबर सामने आई है कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर ग्रेनेड हमला (Grenade attack) किया है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी कोई भी आतंकवादी नहीं पकड़ा गया है.
कुलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को सीआरपीएफ बंकर वाहन पर ग्रेनेड फेंका. ब्राजलू गांव के पास सुरक्षा चौकी के पास विस्फोट हुआ. इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी की. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, तभी मुठभेड़ शुरू हो गई थी.
Source : News Nation Bureau