जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लोगों ने सेना के एक जवान पर चोटी काटने का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद सेना ने भीड़ पर कार्रवाई की और सैनिक को बचा लिया।
सैनिक के बचाए जाने के बाद इलाके में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जवान को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भीड़ ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को भूलवश चोटी काटने वाला समझकर उसकी हत्या कर दी थी।
घाटी में करीब एक महीने से चोटी काटे जाने की घटना को लेकर तनाव है। सुरक्षाबलों ने विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए कई इलाकों में प्रतिबंध लगाए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पिछले महीने के दौरान घाटी के विभिन्न भागों में चोटी काटने के लगभग 100 मामले सामने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चोटी काटने की घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ने में सहायता करने वाले को छह लाख रुपये इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
HIGHLIGHTS
- सैनिक पर चोटी काटने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने की पिटाई, कश्मीर में माहौल तनावपूर्ण
- जवान गंभीर रूप से घायल, श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया
- पिछले दिनों भीड़ ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी थी
Source : News Nation Bureau