Indian Army Killed two Pakistani Soldiers: भारतीय सेना (Indian Army) ने एक बार फिर से पाकिस्तान (Paksitan) को सीजफायर का उलंग्घन (Ceasefire Violation) करने के लिए सबक सिखाया है. इस बार भारत की ओर से हुई कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने अपने मारे गए जवानों की बॉड़ी को सफेद झंडा दिखाकर उठाया और अपने साथ ले गई.
#WATCH Hajipur Sector: Indian Army killed two Pakistani soldiers in retaliation to unprovoked ceasefire violation by Pakistan. Pakistani soldiers retrieved the bodies of their killed personnel after showing white flag. (10.9.19/11.9.19) pic.twitter.com/1AOnGalNkO
— ANI (@ANI) September 14, 2019
इंडियन आर्मी (India Army) ने भी सफेद झंंडे (White Flag) का मान रखते हुए पाकिस्तान के सैनिकों पर गोलियां नहीं चलाई और उन्हें अपने साथी सिपाहियों की डेथ (Death Body of Pakistani Soldiers) बाड़ी ले जाने दिया गया. ये पूरा वाकया एलओसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. इस घटना का वीडियो सामने आते ही ये काफी वायरल भी होने लगा है.
यह भी पढ़ेें: युद्ध से बचना चाहते हो तो POK हमारे हवाले कर दो, रामदास अठावले ने पाकिस्तान को दी नसीहत
जारी किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले एक पाकिस्तानी सैनिक सफेद झंडे के साथ सामने आता है और फिर उसके पीछे से कई और सैनिक आते हैं. पाकिस्तानी सैनिक अपने मारे गए सैनिकों की डेथ बॉडी को उठाकर वापस लेकर चले जाते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारे गए दोनों ही पाकिस्तानी सैनिक पंजाबी थे.
Pak Army raises white flag at LoC to recover bodies of its Punjabi soldiers killed by Indian Army
— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/yd12mzBWYn pic.twitter.com/eCrTX2pTw0
सेना के सूत्रों ने कहा कि 10-11 सितंबर को भारतीय सेना के जवानों ने गुलाम कश्मीर (पीओके) के हाजीपुर सेक्टर में सिपाही गुलाम रसूल को मार गिराया था. रसूल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत बहावलनगर से था. शुरू में पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम उल्लंघन को तेज करते हुए शव को बरामद करने की कोशिश की. इस दौरान पाकिस्तान के दूसरे पंजाबी मुस्लिम सैनिक को मार गिराया गया. सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना दो दिनों से लगातार कोशिशों के बावजूद शवों को बरामद नहीं कर सकी. नाकामयाबी हाथ लगने के बाद 13 सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने सफंद झंडा दिखाकर अपने सैनिकों के शव हासिल किए.
इसके पहले पाकिस्तान ने गुरुवार की सुबह भी सीजफायर तोड़ा था. पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई. पाकिस्तान की इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. दो दिन पहले भी पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्षविराम तोड़ा था. इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था.
इसके पहले ही भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीजफायर की आड़ में आतंकवादियों को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी से अभी तक पाकिस्तान अपनी इस घटिया चाल में सफल नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेें: इमरान खान जैसी हो गई है PCB की हालत, श्रीलंका दौरे को लेकर सरफराज अहमद ने दिया ये बयान
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए के हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की घटनाएं बढ़ गई हैं. बता दें कि इस साल 29 अगस्त तक पाकिस्तान 1,889 बार सीजफायर का उलंग्घन कर चुका है. जबकि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35-ए के खत्म होने के बाद से पाकिस्तान ने 222 बार सीजफायर तोड़ा है. 5 अगस्त के बाद से पाकिस्तान रोजाना 10 बार की औसत से सीजफायर तोड़ रहा है. इसका मतलब है कि दिन भर में ही 10 बार पाकिस्तान मोर्टार और गोले बारूद दागता है.
जबकि जुलाई के बाद से ही पाकिस्तान ने करीब 300 से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ चुका है. जबकि अगस्त महीने में 275 बार सीजफायर का उलंग्घन किया है.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के सीजफायर उलंग्घन का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब.
- भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर.
- सफेद झंडा दिखाकर पाकिस्तान ने अपने सैनिकों के शव उठाए.